महाकुम्भ प्रयागराज होगा दिव्य और भव्य - महंत रवींद्रपुरी

इस बार महाकुंभ में 40 से 50 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावनाएं हैं। जिसको लेकर शासन प्रशासन एवं समस्तअखाड़ों के द्वारा तैयारी लगभग लगभग पूरी कर ली गई है।

महाकुम्भ प्रयागराज होगा दिव्य और भव्य - महंत रवींद्रपुरी
महाकुम्भ प्रयागराज होगा दिव्य और भव्य - महंत रवींद्रपुरी

महाकुम्भ प्रयागराज होगा दिव्य और भव्य - महंत रवींद्रपुरी

 सनातन धर्म की परंपराओं की अद्भुत पहचान है महाकुंभ मेला- स्वामी कैलाशानंद गिरी 

 मोक्षदायिनी,पाप नाशिनी, और जीवन दायिनी है माँ गंगा - स्वामी बालकानंद गिरी 

देवेश सागर हरिद्वार 

प्रयागराज,महाकुम्भ 2025 प्रयागराज मे अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्रपुरी महाराज ने मेले की तैयारी और मेले में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि इस बार का महाकुंभ बड़ा ही दिव्य और भव्य होगा। उन्होंने कहा कि इस बार महाकुंभ में 40 से 50 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावनाएं हैं। जिसको लेकर शासन प्रशासन एवं समस्तअखाड़ों के द्वारा तैयारी लगभग लगभग पूरी कर ली गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि राष्ट्र की एकता और अखंडता को कायम रखने के लिए 27 जनवरी को सनातन बोर्ड का गठन करने के लिए एक बड़ी बैठक बुलाई गई है। जिसमें भारत के कोने-कोने से सभी संत महापुरुष भाग लेंगे।

 आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी केलाशानन्द गिरी महाराज ने कहा कि भारतीय संस्कृति हमारी आत्मा में बसी हुई है। हमारी सनातन परंपरा पूरे विश्व को अपनी और आकर्षित करती है। उन्होंने कहा कि समस्त देशवासियों को मां गंगा मईया को प्रदूषण से मुक्त रखना चाहिए। सभी देशवासियों का यह कर्तव्य बनता है कि वह निर्मल गंगा को स्वच्छ,निर्मल रखने में अपना पूरा सहयोग दें, क्योंकि गंगाजल के आचमन मात्र से ही मनुष्य का जीवन भवसागर से पर हो जाता है।स्वामी केलाशानन्द गिरी महाराज ने अपने शिविर में आए हुए सभी संत महापुरुषों और श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु ही परमात्मा का दूसरा स्वरूप है गुरु से बढ़कर संसार में कोई वस्तु नहीं है।

 आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ मेला हमारी भारतीय संस्कृति की अद्भुत पहचान है। पूरे विश्व को महाकुंभ मेलाऔर इसमें आए हुए संत महापुरुष पूरे विश्व को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। क्योंकि गंगा मईया की अमृत धारा हमारी आत्मा में बसी हुई है जो श्रद्धालु गण गंगा का आचमन कर लेते हैं उनके जीवन में कभी कोई कष्ट नहीं आता और उनके जीवन के सभी कष्ट मां गंगा मईया हर लेती है। क्योंकि मां गंगा मोक्षदायिनी,पाप नाशिनी, और जीवन दायिनी है।

 इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी ललिता नंद गिरी, महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानंद गिरी, अखाड़े के सचिव महंत राम रतन गिरी, श्री महंत ओमकार गिरी, महंत राधे गिरी, महंत राजगिरी, स्वामी अलोक गिरी, स्वामी दिकतानंद, विश्व की जानी मानी हस्ती गुप्ता बंधु और केबिनेट मंत्री के साथ सांसद ने महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशनंद गिरि के चरण छूकर आशीर्वाद लिया

 स्वामी अविन्तानंद ब्रह्मचारी महाराज ने बताया कि 10 जनवरी को गुरुदेव आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशनन्द गिरी महाराज की पेशवाई प्रयागराज के पूरे नगर का भ्रमण करके सेक्टर 9 में बने अपने शिविर में पहुंचेगी। इनकी पेशवाई में दर्जनों बैंड, सुंदर झांकियां, हाथी, घोड़े, उठ, और अद्भुत झांकियां नगर वासियों को अपनी ओर आकर्षित करेगी।10 जनवरी को ही 1:00 बजे धर्म ध्वज की स्थापना विधि विधान से मंत्रो के उच्चारण के साथ की जाएगी। जिसमे सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरुष और राजनैतिक हस्तिया सम्मिलित रहेगी।