डगरपुर में रंगकाट रागनियों पर झूमे ग्रामीण

खेकड़ा डगरपुर गांव में दो दिवसीय रागनी कम्पीटिशन में रंगकाट रागनियों पर ग्रामीण रातभर झूमे। महाभारत के किस्सों की रागनियों पर गायकों ने जमकर ताल ठोकी। विजेता सम्मानित किए गए।

डगरपुर में रंगकाट रागनियों पर झूमे ग्रामीण

डगरपुर में रंगकाट रागनियों पर झूमे ग्रामीण
- रागनी कम्पीटिशन में शामिल हुए हरियाणा, यूपी, राजस्थान के गायक
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
डगरपुर गांव में दो दिवसीय रागनी कम्पीटिशन में रंगकाट रागनियों पर ग्रामीण रातभर झूमे। महाभारत के किस्सों की रागनियों पर गायकों ने जमकर ताल ठोकी। विजेता सम्मानित किए गए।
डगरपुर गांव में चौधरी ब्रहमपाल सिंह की स्मृति में एक विशाल दो दिवसीय रागनी कम्पीटिशन का का उदघाटन भगोट ग्राम प्रधान काशीराम ने किया। हस्तिनापुर से नरेन्द्र नागर, मेरठ से आरती उपाध्याय, कलोई से अरमान, भवानी सिंह झुन्झुनू राजस्थान से मन्नू तंवर, ढिकाना से उपेन्द्र तोमर, हरियाणा से संगीता जागड़ा, कोमल आदि के बीच रंगकाट रागनी कम्पीटिशन हुआ। महाभारत कालीन रागनियों की श्रंखला ने दर्शकों को रातभर बांधे रखा। जिसका क्षेत्र के हजारो ग्रामीणों ने लुफ्त उठाया। संचालक मंडल में जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल, पूर्व प्रमुख लीलू पहलवान, अजय शर्मा,मुकेश प्रधान, कवरंपाल, महीपाल, राजबीर, अजित आदि ने सहयोग दिया।