ईंट भट्ठे पर झुग्गी गिरने से श्रमिक परिवार के चार लोग घायल

फखरपुर गांव के जंगल में स्थित एक ईंट भट्ठे पर शनिवार रात आए तेज तूफान और बारिश के चलते एक श्रमिक की झुग्गी ढह गई। हादसे में श्रमिक सहित उसकी दो मासूम बेटियां और एक अन्य परिजन मलबे में दबकर घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर कस्बे की सीएचसी का बोर्ड तेज हवाओं में उखड कर नीचे आ गिरा। रात्रि होने के कारण हादसा बच गया।

ईंट भट्ठे पर झुग्गी गिरने से श्रमिक परिवार के चार लोग घायल

ईंट भट्ठे पर झुग्गी गिरने से श्रमिक परिवार के चार लोग घायल
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
फखरपुर गांव के जंगल में स्थित एक ईंट भट्ठे पर शनिवार रात आए तेज तूफान और बारिश के चलते एक श्रमिक की झुग्गी ढह गई। हादसे में श्रमिक सहित उसकी दो मासूम बेटियां और एक अन्य परिजन मलबे में दबकर घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर कस्बे की सीएचसी का बोर्ड तेज हवाओं में उखड कर नीचे आ गिरा। रात्रि होने के कारण हादसा बच गया।
चंद्रा नामक श्रमिक अपने परिवार के साथ फखरपुर जंगल स्थित एक ईंट भट्ठे पर ईंट पथाई का कार्य करता है। शनिवार रात करीब एक बजे के बाद अचानक तेज तूफान और बारिश शुरू हो गई। इस दौरान उसकी झुग्गी भरभराकर गिर गई। मलबे में दबने से चंद्रा, उसकी दो वर्षीय बेटी निभा, चार वर्षीय बेटी सजनी और एक परिजन जगनी घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद श्रमिक परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गांव के लोग परिवार को सांत्वना देने में लगे हैं। उधर कस्बे की सीएचसी का बोर्ड बारिश के साथ तेज आंधी आने के चलते उखड कर नीचे आ गिरा। रात्रि का समय होने के कारण कोई हादसा होने से टल गया।