गाजियाबाद में कोविड-19 की दस्तक, चार नए मामले आये सामने
तेजेश चौहान,तेजस
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शुक्रवार को कोविड-19 के चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, संक्रमित मरीजों में एक युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि शेष तीन मरीज होम आइसोलेशन में हैं। इनमे पहला मामला बृजविहार निवासी 18 वर्षीय युवती का है, जिसे 18 मई से खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत थी। जांच के लिए उसे यशोदा अस्पताल कौशाम्बी में लाया गया, जहां कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। फिलहाल मरीज अस्पताल में भर्ती है और चिकित्सकीय देखरेख में है।

वहीं दूसरा मामला वसुंधरा निवासी एक बुजुर्ग दंपति का है, जो हाल ही में 13 मई को बैंगलुरु से लौटे थे अचानक ही 16 मई से दोनों को खांसी और बुखार की समस्या थी। डॉक्टर की सलाह पर कोविड जांच कराई गई, जिसमें पति (71 वर्ष) और पत्नी (64 वर्ष) दोनों संक्रमित पाए गए। दोनों वर्तमान में घर पर आइसोलेशन में हैं और स्थिति सामान्य बताई जा रही है और तीसरा मामला वैशाली निवासी 37 वर्षीय महिला का है, जिसे बीते 4-5 दिनों से खांसी और जुकाम की शिकायत थी। डॉक्टर की सलाह पर जांच के बाद वह भी कोविड पॉजिटिव पाई गई। मरीज होम आइसोलेशन में है और सामान्य स्थिति में है।
यानी फिलहाल जनपद में कुल 04 सक्रिय कोविड-19 मामले सामने आये हैं। इनमें से 03 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर उपचार ले रहे हैं, जबकि 01 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है। जिला प्रशासन की तरफ से अपील गई है कि लोगों को ज्यादा पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है लेकिन सभी लोग कोविद-19 के नियमों का पालन शुरू कर दें और सतर्क रहें, भीड़भाड़ से बचें और आवश्यकतानुसार मास्क व अन्य सुरक्षा उपायों का पूरी तरह से पालन करें।