हर्ष और उल्लास संग करें नव वर्ष का सत्कार
नए साल की पूर्व संध्या पर खेकड़ा कस्बे में आयोजित काव्य गोष्ठी में कवियों ने मनमोहक रचनाएं पढी। आने वाले साल की शुभकामना संदेश दिए।
हर्ष और उल्लास संग करें नव वर्ष का सत्कार
- नववर्ष की पूर्व संध्या पर कस्बे में काव्य गोष्ठी का आयोजन
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
नए साल की पूर्व संध्या पर कस्बे में आयोजित काव्य गोष्ठी में कवियों ने मनमोहक रचनाएं पढी। आने वाले साल की शुभकामना संदेश दिए।
कस्बे के रामपुर मौहल्ले में लोक साहित्य संस्कृति और राष्ट्रीय कवि संगम के संयुक्त रूप से काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। कवि और कवयित्रियों ने नए साल की मुबारकबाद देते हुए अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। कवि कश्यप राज कश्यप ने सुनाया, नए साल का प्रथम दिन सबको बहुत मुबारक हो। दुआ करूं मैं इष्ट देव से, नए साल नव शिखर चढ़ो। नई खबर जब मिले कभी भी, सदा सुखद परिणाम पढ़ो। नई इमारत लिखो हमेशा, उन्नत शिखर पर सदा चढ़ो। नए साल का आज प्रथम दिन सबको बहुत मुबारक हो। कवि गजेन्द्र गजानन ने सुनाया, नव वर्ष की बेला पर सुख शांति का पाठ करूंगा, शहीदो को करके नमन दरिंदो का दमन करूंगा। कवयित्री पारूल चौधरी ने सुनाया, नई ऊर्जा नव चेतना का करके मन में संचार, हर्ष और उल्लास संग करें नव वर्ष का सत्कार। कवयित्री भावना तोमर ने सुनाया, करो स्वागत दिल खोलकर, आ गया फिर नया साल। हो जाए हर किसी के दुख दूर, सबकी जिंदगी हो खुशहाल। कवयित्री पूनम नैन ने सुनाया, प्यार के गीत गाना नए साल में, हर घड़ी मुस्कुराना नए साल में, कोई गिरता दिखे गर जहां मैं तुम्हें, हाथ उसको बढ़ाना नए साल में। कार्यक्रम के अध्यक्षता गजेंद्र कौशिक गजानन ने की। संचालन कश्यप राज कश्यप ने किया। काव्य गोष्ठी में अनेक कवि और श्रोता मौजूद रहे।