त्रिलोक तीर्थ में धूमधाम से मना जैन मिलन का स्थापना दिवस

खेकड़ा कस्बे की समाजसेवी संस्था जैन मिलन और महिला जैन मिलन का स्थापना दिवस रविवार को धर्मनगरी बड़ा गांव स्थित त्रिलोक तीर्थ में धूमधाम से मनाया गया। दोनों संस्थाओं की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान भारतीय सेना के शौर्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई और देश की रक्षा में उनके योगदान को सराहा गया।

त्रिलोक तीर्थ में धूमधाम से मना जैन मिलन का स्थापना दिवस

त्रिलोक तीर्थ में धूमधाम से मना जैन मिलन का स्थापना दिवस
- नई कार्यकारिणी को दिलाई गई शपथ, समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान पर सम्मान
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे की समाजसेवी संस्था जैन मिलन और महिला जैन मिलन का स्थापना दिवस रविवार को धर्मनगरी बड़ा गांव स्थित त्रिलोक तीर्थ में धूमधाम से मनाया गया। दोनों संस्थाओं की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान भारतीय सेना के शौर्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई और देश की रक्षा में उनके योगदान को सराहा गया।
कस्बे से प्रातकाल जैन मिलन की दोनो संस्थाओं के सदस्य बस से त्रिलोक तीर्थ पहुंचे। वहां विराजमान तीर्थंकरों के दर्शन कर पूजा अर्चना की। णमोकार मंत्र का जाप किया गया, इसके उपरांत बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन, क्षेत्रीय मंत्री राखी जैन, मीनाक्षी जैन, जनेश्वर दयाल जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष ने संस्था की 1550 शाखाओं द्वारा किए जा रहे समाज सेवा कार्यों की जानकारी दी और खेकड़ा की दोनों शाखाओं के उत्कृष्ट योगदान की विशेष रूप से सराहना की। इस दौरान जैन मिलन शाखा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज जैन, मंत्री महेश जैन, कोषाध्यक्ष वीर मनोज जैन, उपाध्यक्ष प्रदीप जैन, उप मंत्री संजय जैन, टूर मंत्री वीर दमन जैन, प्रचार मंत्री संजय जैन को शपथ दिलाई गई। महिला जैन मिलन की ओर से अध्यक्ष रेखा जैन, मंत्री बबिता जैन, कोषाध्यक्ष दीप जैन, उपाध्यक्ष अक्षिता जैन, धार्मिक मंत्री संगीता जैन, टूर मंत्री संगीता जैन को भी शपथ दिलाई गई। दिशा जैन को संस्था की नई सदस्य के रूप में शामिल कर शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में लगातार सक्रियता और पूर्ण उपस्थिति के लिए महेश जैन, मनोज जैन, नितिन जैन, प्रदीप जैन, राकेश जैन, रीना जैन, रेखा जैन, संगीता जैन, दीपा जैन और अक्षित जैन को सम्मानित किया गया। भारतीय सेना के पराक्रम और आतंकवाद के विरुद्ध कार्रवाई का समर्थन करते हुए सैनिकों को नमन किया गया। पंच परमेष्ठी की वंदना के साथ बैठक का समापन किया गया।