एनईए ने की अपर आयुक्त से मुलाकात
सेक्टर 148 स्थित जीएसटी कार्यालय पर एनईए के पदाधिकारियों ने अपर आयुक्त राज्य चांदनी सिंह से मुलाकात की। यह मुलाकात एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन के नेतृत्व में की गई।
नोएडा। नोएडा के सेक्टर 148 स्थित जीएसटी कार्यालय पर नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने अपर आयुक्त राज्य चांदनी सिंह से मुलाकात की। यह मुलाकात एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन के नेतृत्व में आयोजित की गई। इस मुलाकात के दौरान एनईए के पदाधिकारियों ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के उद्यमियों की समस्याओं को प्रमुखता के साथ रखा।
एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन ने बताया कि उद्यमियों को साल 2002 से 2017 तक के ब्याज समेत बकाया राशि जमा करने के लिए लगातार नोटिस भेजे जा रहे हैं। जबकि इस दौरान के मामलों में अधिकांश उद्यमियों ने अपना भुगतान काफी पहले ही कर दिया है। अब उद्यमियों के पास उस भुगतान का रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है। कुछ मामलों में विभाग की तरफ से सीधे बैंकों को सूचित कर उद्यमियों के खाते भी सीज करवा दिए हैं। इससे उद्यमियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भविष्य में विभाग की तरफ से उद्यमियों के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई पर रोक लगाई जानी चाहिए। वहीं, अपर आयुक्त राज्य चांदनी सिंह ने एनईए के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि विभाग सभी रिकॉर्ड को अब डिजिटाइजेशन करवा रहा है। इस काम को पूरा होने में लगभग एक से दो महीने का समय लग सकता है। उसके बाद उद्यमियों को इस प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना होगा।
इस मौके पर एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन, महासचिव वीके सेठ, सचिव और चेयरमैन जीएसटी कमेटी आलोक कुमार गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश जोनेजा, मुकेश कक्कड़, आलोक कुमार गुप्ता, प्रदीप मेहता, गौरव कपूर, अनिल गुप्ता और नरेन्द्र चोपड़ा समेत कई उद्यमी मौजूद रहे।