बालकनी में रखा गमला गिरा बाल बाल बचे बुजुर्ग
क्या आप जानते हैं कि बालकनी में रखा गमला कितना घातक हो सकता है ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद की गुलमोहर सोसायटी में देखने को उसे वक्त मिला जब एक बुजुर्ग नीचे बैठे हुए थे इसी दौरान अचानक ही बालकनी में रखा गमला नीचे आ गिरा गाली मत रही की वह गमला बुजुर्ग के सर पर नहीं गिरा अगर ना बुजुर्ग की जान जा सकती थी
बालकॉनी से गिरा गमला, बाल बाल बचे बुजुर्ग
गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में एक बालकॉनी से बाहर की तरफ रखा गमला उस समय अचानक नीचे आ गिरा जब सोसायटी निवासी दिनेश सिंह वहां से गुजर रहे थे। गनीमत रही कि इस हादसे में वह बाल बाल बच गए। इस घटना से आरडब्लूए की लापरवाही भी सामने आई है।
आरडब्लूए ने काफी दिन पूर्व एक नोटिस जारी कर बालकॉनी से बाहर लगे गमले हटाने के लिए कहा था और ऐसा न करने पर आरडब्लूए द्वारा खुद गमले हटवाने की चेतावनी दी थी। लेकिन ना तो बालकॉनी से गमले हटे और ना ही आरडब्लूए ने हटवाए। जिसके कारण यह हादसा हो गया। जिसके बाद खुद वयोवृद्ध दिनेश सिंह ने सोसायटी के सभी लोगों से बालकॉनी से गमले हटाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि आज वह इस हादसे से बचे हैं कल को किसी और के साथ भी यह घटना हो सकती है। इसीलिए सभी लोगो को प्राथमिकता के आधार पर बालकॉनी से आपने गमले हटा लेने चाहिए।