तेजेश चौहान, गाजियाबाद
नाले की दीवार टूटने से प्रतीक ग्रैंड सोसायटी का बेसमेंट हुआ जलमग्न दर्जनों गाड़ियां डूबी,
सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने सड़क पर लगाया जाम,
सुबह हुई बारिश के बाद प्रतीक ग्रैंड सिटी सिद्धार्थ विहार के पास बने नाले की दीवार टूटने से प्रतीक ग्रैंड सिटी के बेसमेंट में 5,6 फुट पानी भर गया जिसके कारण पार्किंग में खड़ी दर्जनों गाड़ी पानी में ही डूब गईं। बताया जा रहा है की प्रति के ग्रुप का एक अन्य निर्माण कार्य चल रहा है जिसके कारण वहां जेसीबी चलाई जा रही थी उधर बारिश के पानी का तेज प्रेशर था और नाले में पीछे से भी अधिक पानी आ गया वह सारा पानी प्रतीक ग्रैंड के बेसमेंट में घुस गया। पानी अंदर जाते ही समिति की सभी लिफ्ट बंद हो गईं सोसाइटी में रहने वाले लोग सीड़ियों के रास्ते बाहर निकले और लोगों का गुस्सा साथ में आसमान पर पहुंच गया इसके बाद लोगों ने नेशनल हाईवे 9 से मेरठ रोड को जोड़ने वाली लिंक रोड पर जाम लगा दिया। जाम लगाने की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्त के बाद जाम को खुलवाया गया,

इसकी जानकारी जैसे ही नगर निगम के अधिकारियों को मिली तो खुद नगर आयुक्त, महापौर सुनीता दयाल और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन के अलावा एडीएम सिटी गंभीर सिंह भी मौके पर पहुंचे और आनंन फानन में पानी को निकल जाने की कवायद शुरू कर दी गई।
इसी बीच निर्णय लिया गया कि फिलहाल नाल रोक दिया जाए और सोसाइटी में भर पानी को पहले बाहर निकल जाए और नाले से पानी की निकासी के लिए अलग से पाइप डाला जाए। लेकिन जैसे ही इसकी जानकारी क्षेत्रीय कई पार्षदों को मिली तो इलाके के कई पार्षद भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने इस बात का विरोध शुरू कर दिया कि यदि नाला रोका गया तो प्रताप विहार में गंदा पानी भर जाएगा। क्योंकि इस नाले में केला भट्टा की तरफ से भी काफी मात्रा में पानी आता है।
इस बात को लेकर काफी देर तक जद्दो जहद होती रही। आखिरकार महापौर और नगर आयुक्त भी मौके पर पहुंचे उन्होंने भी अपने पार्षदों का साथ देते हुए कहा कि इसका कोई और विकल्प ढूंढा जाए। बरहाल काफी मंथन के बाद निर्णय लिया गया कि सोसाइटी से पानी निकले जाने के लिए कई पंप लगाई जाएँ। ताकि तेजी से सोसाइटी में भर पानी को बाहर निकाला जा सके। इस निर्णय के बाद ही प्रशासन द्वारा पानी निकालने का काम किया जाने लगा। साथ ही जेसीबी की मदद से पानी के बहन को काम किया जा रहा है।
सोसाइटी के लोगों ने बताया कि पानी कल रात से ही बेसमेंट में भरना शुरू हो गया था। लेकिन सुबह बारिश के बाद सोसाइटी के बराबर में अंडर कंस्ट्रक्शन साइड का बेसमेंट गहरी होने की वजह से पास में बने नाले की दीवार टूटने से पानी सारा बेसमेंट में भार और उसके बाद सोसाइटी की पार्किंग में पानी भर गया जिसमें फाफी गाड़ियां अभी भी पानी में डूबी हुई है।
प्रशासन अधिकारियों द्वारा पानी का बहाव दूसरी तरफ किया जा रहा है जिसमें थोड़ा समय लग रहा है। सबसे पहले नाले के पानी के बहन को काम किया जा रहा है। मोटर की मदद से सोसाइटी के बेसमेंट के पानी को जल्दी निकल जाएगा । नगर निगम और जल निगम की टीम पानी निकालने का काम शुरू कर रही है।