हर हर गंगे के जयघोष के साथ कुम्भ रवाना हुए धर्मप्रेमी
शनिवार को खेकड़ा कस्बे की समाजसेवी संस्था राईट थिंकर फाउंडेशन के पदाधिकारी तिंरगे के साथ प्रयागराज पवित्र महाकुंभ मे स्नान करने रवाना हुए। उन्होने कस्बे में हर हर गंगे के नारे के साथ भ्रमण भी किया।

हर हर गंगे के जयघोष के साथ कुम्भ रवाना हुए धर्मप्रेमी
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
शनिवार को कस्बे की समाजसेवी संस्था राईट थिंकर फाउंडेशन के पदाधिकारी तिंरगे के साथ प्रयागराज पवित्र महाकुंभ मे स्नान करने रवाना हुए। उन्होने कस्बे में हर हर गंगे के नारे के साथ भ्रमण भी किया।
समाजसेवी संस्था राईट थिंकर फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने शनिवार को कस्बे में भ्रमण किया। हर हर गंगे के नारे लगाए। कई स्थानों पर धर्मप्रेमी लोगों ने उन पर पुष्प वर्षा भी की। फाउंडेशन के समाजसेवी नवीन शर्मा ने बताया कि जिस कुंभ में युवाओ को आध्यत्मिक ज्ञान खोजना चाहिए। युवा वहां किसकी आंख सुंदर है, कौन साध्वी सुंदर है, ये देखा जा रहा है, जो सभी के लिए गलत संदेश है, युवा मे आध्यत्मिक ज्ञान व देश के प्रति प्रेम भी होना जरूरी है। तिंरगा हमारे देश की आन बान ओर शान है। 144 साल बाद लगने वाले महाकुंभ मे तिंरगे के साथ त्रिवेणी संगम पर स्नान कर सर्वकल्याण की कामना की जाएगी। रवाना होने वालों में फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष अजय शर्मा, हियुवा जिलाध्यक्ष नीरज धामा, आदेश धामा, पीयुष शर्मा, सुनील दत्त शर्मा, रोहित यादव, विक्रांत तेवतिया आदि शामिल रहे।