नोएडा के सेक्टर 21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में पांच दिवसीय 14वां महाकौथिग मेले की शुरूआत हो गई है। यह महाकौथिग मेला पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था की तरफ से आयोजित किया जा रहा है। इस महाकौथिग मेले का उद्घाटन पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, एसीपी शैव्या गोयल, डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव, महाकौथिग मेले के मुख्य संयोजक राजेंद्र चौहान और अध्यक्ष आदित्य घिल्डियाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस बार पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था की ओर से आयोजित महाकौथिग में उत्तराखंड के चार धामों में से एक बद्रीनाथ धाम मंदिर की थीम पर खुबसूरत मंच बनाया गया है। इससे पहले महाकौथिग के आगाज पर सुबह नोएडा स्टेडियम में उत्तराखंड के पारम्परिक बाध्य यंत्रों और लोक संगीत के साथ सभी अथितियों का शानदार स्वागत किया गया।महाकौथिग मेले के शुभारम्भ के साथ ही उत्तराखंड के लोक गीतों पर पहाड़ के लोक कलाकारों द्वारा खूबसूरत नृत्य की प्रस्तुति पेश की गयी।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि जिस तरह से आप लोग अपनी लोक संकृति को अपनी आने वाली पीढ़ी तक पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं, वह काबिले तारीफ हैं। आप लोगों को बीच-बीच में अपने-अपने अपने गांव जरुर जाना चाहिए। इस महाकौथिग को सफल बनाने के लिए सुरक्षा के मद्देनजर उनकी ओर से पुलिस टीम का पूरा सहयोग रहेगा।
150 से ज्यादा लगाए गए स्टाल
इस बार महाकौथिग में उत्तराखंड के पहाड़ी उत्पादों के करीब 150 स्टाल लगे हैं। जिनमें उत्तराखंड के व्यंजन, दाल, अनाज, पहाड़ी मिठाई, कपड़े आदि सामाग्री उपलब्ध हैं। पहाड़ी व्यंजनों के शौक़ीन लोगों के लिए भड्डू में बनी घर्या दाल, भात, चैन्सू, फांडू,मीठा भात, झंगोरे की खीर, आलू-मुला की थिन्चोणी, कंडेली का साग, भांग की चटनी, आलू के गुटके, पल्यो, कोदे और मुंगरी की रोटी समेत कई पहाड़ी व्यजंन हैं।