पाकिस्तान से तनाव ने फिर रोका मिनी स्टेडियम का उदघाटन
खेकड़ा कस्बे के गांधी इंटर कॉलेज में तैयार खडे नवनिर्मित मिनी स्टेडियम का उद्घाटन गुरूवार को तीसरी बार फिर टल गया। इस बार पाकिस्तान से तनाव के चलते केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी कैबिनेट की बैठक के चलते नही आ सके। इससे खिलाड़ियों में निराशा है।

पाकिस्तान से तनाव ने फिर रोका मिनी स्टेडियम का उदघाटन
- क्षेत्रवासियों को समर्पित होना था मिनी स्टेडियम
- गांधी इंटर कॉलेज में जयंत चौधरी की सांसद निधि से हुआ निर्माण
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के गांधी इंटर कॉलेज में तैयार खडे नवनिर्मित मिनी स्टेडियम का उद्घाटन गुरूवार को तीसरी बार फिर टल गया। इस बार पाकिस्तान से तनाव के चलते केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी कैबिनेट की बैठक के चलते नही आ सके। इससे खिलाड़ियों में निराशा है।
गांधी इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति के मैनेजर डॉ. संदीप शाह ने बताया कि मिनी स्टेडियम राज्यसभा सांसद और केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी की करीब 53 लाख रूपये की सांसद निधि से तैयार किया गया है। मिनी स्टेडियम से क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा मिलेगा, जिससे युवाओं को खेल-कूद के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। उदघाटन करने जयंत चौधरी को आठ मई को खेकड़ा पहुचना था, लेकिन कार्यक्रम फिर एक बार टल गया। बताया कि इससे पूर्व सात फरवरी और फिर एक मार्च को भी कार्यक्रम किसी ना किसी कारण के टल गया था। अब पाकिस्तान से बार्डर पर तनाव के चलते दिल्ली में केन्द्रीय केबिनेट की बैठक और सर्वदलीय बैठक के चलते कार्यक्रम फिर एक बार टल गया। इससे लगातार तीसरी बार पूरी तैयारी होकर भी उदघाटन नही हो सका। उधर खिलाडियों में इससे निराशा है।