तेजस न्यूज संवाददाता
गाजियाबाद
नई दिल्ली के नेहरू प्लेस स्थित ईरोस होटल में 18 जनवरी को होने वाले
बिज एक्सपो में गाजियाबाद के समाजसेवी एवं व्यवसायी विकास बंसल को बेस्ट बुक एजेंसी ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजा जाएगा।
इस भव्य कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट सुप्रसिद्ध अभिनेत्री ईशा देओल मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेेंगी। इस कार्यक्रम में विकास बनसल को भी आमंत्रित किया गया है। दरसल विकास बंसल वह समाजसेवी हैं, जिन्होंने अपना होश संभालते ही जीवन में आगे बढ़ाने के लिए राजनीती से हटकर समाज और धार्मिक कार्यों में अपनी गाजियाबाद में एक अलग पहचान बनाई। विकास बंसल ने शिक्षा जगत व्यवसाय में प्रतिष्ठा बनाई। विकास बंसल आपने पिता के मार्गदर्शन में अपने पैतृक व्यवसाय बुक स्टोर को आगे बढ़ाने के लिए तन्मयता से जुट गए। इस दौरान काफी संघर्ष को पार करते हुए वह आगे बढ़ते रहे और बुलंद हौसलों के साथ लक्ष्य की और बड़े। उनकी कड़ी मेहनत, लगन एवं व्यवसायिक दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि आज व्यवसाय जगत में विकास बुक एजेंसी का नाम बड़े ही सम्मान के साथ जाना जाता है।
विकास बंसल बड़े पुरस्कार हासिल कर चुके हैं और अब उन्हें बिज एक्सपो द्वारा आगामी 18 जनवरी को ईरोस होटल नेहरू प्लेस नई दिल्ली में गाजियाबाद के समाजसेवी और व्यवसायी विकास बंसल को बेस्ट बुक एजेंसी ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।