डिप्थीरिया की रोकथाम के लिए टीकाकरण आज से
खेकड़ा डिप्थीरिया जैसी गंभीर संक्रामक बीमारी की रोकथाम के लिए 24 अप्रैल से विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा, जो 10 मई तक चलेगा। अभियान के तहत सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अध्ययनरत 5वीं और 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को टीडी (टेटनस और डिप्थीरिया) वैक्सीन लगाई जाएगी।

डिप्थीरिया की रोकथाम के लिए टीकाकरण आज से
- 24 अप्रैल से 10 मई तक चलेगा अभियान
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
डिप्थीरिया जैसी गंभीर संक्रामक बीमारी की रोकथाम के लिए 24 अप्रैल से विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा, जो 10 मई तक चलेगा। अभियान के तहत सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अध्ययनरत 5वीं और 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को टीडी (टेटनस और डिप्थीरिया) वैक्सीन लगाई जाएगी।
सीएचसी अधीक्षक डा. ताहिर ने बताया कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार पांच और 10 में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को यह टीका लगाया जाएगा। यह टीका उन बच्चों को भी दिया जाएगा, जिन्होंने किसी कारणवश पहले यह टीका नहीं लगवाया है। उन्होंने बताया कि डिप्थीरिया एक संक्रामक जीवाणु रोग है, जो कॉरिनेबैक्टीरियम डिप्थीरिया नामक बैक्टीरिया के कारण होता है। डिप्थीरिया से सुरक्षा के लिए बच्चों को पहला टीका 6 सप्ताह में, दूसरा 10 सप्ताह और तीसरा 14 सप्ताह पर लगाया जाता है। इसके बाद पहला बूस्टर डेढ़ साल, दूसरा पांच साल, तीसरा 10 साल और चौथा 16 साल की उम्र में दिया जाता है। यह नियमित टीकाकरण बच्चों को जीवनभर इस बीमारी से सुरक्षा प्रदान करता है। डा. ताहिर ने बताया कि डिप्थीरिया जैसी बीमारी जानलेवा हो सकती है, लेकिन समय पर टीकाकरण से इससे बचाव संभव है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों का समय पर टीकाकरण करवाएं और स्वास्थ्य विभाग के इस प्रयास में सहयोग करें।