आशा सम्मेलन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मिली स्वास्थ्य सेवाओं की झलकियां
बागपत नगर में आयोजित आशा सम्मेलन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं की झलकियां देखने को मिली। बेहतर कार्य करने वाली आशा कार्यकत्रियों को सम्मानित किया गया।

आशा सम्मेलन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मिली स्वास्थ्य सेवाओं की झलकियां
- उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित
बागपत, तेजस न्यूज रिपोर्टर
नगर में आयोजित आशा सम्मेलन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं की झलकियां देखने को मिली। बेहतर कार्य करने वाली आशा कार्यकत्रियों को सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत नगर के हिना गार्डन में भव्य आशा सम्मेलन का आयोजन हुआ। शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जय किशोर, सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव, सीएमओ डा. तीरथ लाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। सीएमओ ने बताया कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका को सुदृढ़ करना और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देना रहा। साथ ही, आशाओं को यह एहसास दिलाना कि ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। वक्ताओं ने कहा कि आशा सम्मेलन के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी रूप से समुदाय तक पहुँचाने में आशा कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका को सराहा गया। इस आयोजन ने आशाओं को नई ऊर्जा और प्रोत्साहन प्रदान किया, जिससे वे भविष्य में और अधिक समर्पित होकर कार्य कर सकें। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाओं को सम्मानित किया गया। ब्लॉक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ आशाओं को नगद राशि और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसके अलावा, जनपद स्तर पर तीन सर्वश्रेष्ठ आशा संगिनियों को भी समान पुरस्कार राशि और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बीसीपीएम सत्यबीर सिंह को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए विशेष रूप से प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। मुख्य विकास अधिकारी नीरज श्रीवास्तव और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. तीरथ लाल ने जनपद स्तरीय और ब्लॉक स्तर की चिकित्सा टीमों को भी उनके योगदान के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संचालन डा. सोनल ने किया। सम्मेलन में मौजूद अधिकारियों में डिप्टी सीएमओ डा. यशवीर सिंह, आरसीएच नोडल डा. मसूद अनवर, डीसीपीएम नौशाद, आरबीएसके नोडल डा. मुकेश, डा. रोबिन, डा. दीपा, डा. ताहिर, डा. विभाष आदि शामिल रहे। कार्यक्रम में एक हजार से अधिक आशाओं, संगिनियों, एएनएम, सीएचओ, ग्राम प्रधानों सहित गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया।