तेजेश चौहान, गाजियाबाद (tejesh chauhan)
गाजियाबाद।
गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत राजबाग कॉलोनी के वृंदावन गार्डन में गुरुवार को अचानक ही उस वक्त भगदड़ मच गई। जब वहां पर मौजूद ट्रांसपोर्ट परिसर में माल से लदे हुए एक ट्रक में आग लग गई। आनंन फानन में इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना के आधार पर दमकल विभाग की टीम जब तक मौके पर पहुंची, तब तक आग ने पास में ही खड़े अन्य पांच ट्रकों को भी अपनी चपेट में ले लिया और सभी 6 ट्रक धूँ - धूँ कर जलने लगे। इन ट्रकों में 2 ट्रक खाली थे, जबकि 4 ट्रकों में माल लदा हुआ था। गनीमत रही कि दमकल विभाग की टीम 11 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य जारी किया गया। दमकल विभाग की टीम की सतर्कता के चलते वहाँ खड़े अन्य ट्रकों में आग लगने से रोक लिया गया। क्योंकि उस परिसर में करीब 20- 25 ट्रक और भी खड़े हुए थे।

जानकारी के मुताबिक ट्रांस हिंडन जोन के साहिबाबाद थाना क्षेत्र की राजबाग कॉलोनी के वृंदावन गार्डन में एक बड़ी ट्रांसपोर्ट है जहां पर काफी संख्या में ट्रक खड़े होते हैं उनमें से कुछ ट्रक ऐसे होते हैं जो माल से लोड होते हैं और खाली ट्रक भी इस इलाके में खड़े होते हैं गुरुवार को अचानक ही दोपहर के वक्त माल से लदे हुए एक ट्रक में आग लग गई। आनंन फानन में इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना के आधार पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इसी बीच आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि वहां खड़े अन्य पांच ट्रक भी अपनी चपेट में ले लिए। गनीमत रही कि समय रहते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक दर्जन गाड़ियों की मदद से आग पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जिन अच्छे ट्रक में आग लगी इनमें से चार ट्रक माल से लदे हुए थे जबकि दो ट्रक खाली थे। उधर दमकल विभाग की सूझबूझ के चलते उस परिसर में खड़े अन्य ख़ड़े 20 से 25 ट्रकों में आग लगने से बचा लिया गया।

इसकी जानकारी देते हुए दमकल विभाग मुख्य श्मन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि इस तरह की सूचना दमकल विभाग को प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर दमकल विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची उन्होंने बताया कि जब दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो वहां खड़े 6 ट्रक में आग लगी हुई थी
इस आग को कड़ी बशक्त के बाद 11 गाड़ियों की मदद से बुझाया गया। उस इलाके में 20 से 25 और भी ट्रक खड़े हुए थे जिन्हें आग से बचा लिया गया। जिन ट्रक में आग लगी उनमें से चार ट्रक माल से लदे हुए थे जबकि दो ट्रक खाली और लावारिस हालत में खड़े थे। उन्होंने बताया कि इस दौरान कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन लाखों का माल और ट्रक जलकर राख हो गए। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि जिस जगह ट्रक खड़े हुए थे वहां पर कुछ कूड़ा पड़ा हुआ था तो किसी सेक्सी बीड़ी पीकर उसे कूड़े में डाल दी। जिसके कारण कूड़े में आग लगी और ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया।