काठा में हिपेटाइटिस बी जांच शिविर में 72 की जांच
काठा गांव में हिपेटाइटिस बी और सी के जांच शिविर में शनिवार को 72 ग्रामीणों की जांच की गई। ग्रामीणों को बचाव के लिए जागरूक किया गया।

काठा में हिपेटाइटिस बी जांच शिविर में 72 की जांच
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
काठा गांव में हिपेटाइटिस बी और सी के जांच शिविर में शनिवार को 72 ग्रामीणों की जांच की गई। ग्रामीणों को बचाव के लिए जागरूक किया गया।
शिविर को शुभारम्भ सीएचसी अधीक्षक डा. ताहिर ने किया। उन्होने ग्रामीणों को इस बीमारी से बचाव के उपाय बताते हुए जागरूक किया। जांच टीम ने करीब 72 ग्रामीणों की जांच की। इनमें हिपेटाइटिस बी और सी दोनो की जांच की गई। एक रोगी हिपेटाइटिस बी पॉजिटिव मिला। उसका उपचार शुरू कराया। टीम में सीएचओ रेमन, फिजियो पंकज जोशी, एलटी नफीस खान, एएनएम कौशल सैनी समेत गांव की आशा, आंगनबाडी शामिल रही।