मुबारिकपुर में कबड्डी लीग के दूसरे दिन दर्शकों में दिखा जोश

मुबारिकपुर में आयोजित बागपत कबडडी लीग के दूसरे दिन मुकाबलों का रोमांच चरम पर रहा। खिलाड़ियों ने दमखम दिखाते हुए बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।

मुबारिकपुर में कबड्डी लीग के दूसरे दिन दर्शकों में दिखा जोश

मुबारिकपुर में कबड्डी लीग के दूसरे दिन दर्शकों में दिखा जोश
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
मुबारिकपुर में आयोजित बागपत कबडडी लीग के दूसरे दिन मुकाबलों का रोमांच चरम पर रहा। खिलाड़ियों ने दमखम दिखाते हुए बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।
मुबारिकपुर गांव के केटी स्टेडियम में बागपत कबडडी लीग सीजन वन का आयोजन हो रहा है। इसके दूसरे दिन दर्शकों की भारी भीड़ खेल का आनंद लेने के लिए मैदान में मौजूद रही। कई मुकाबले बेहद करीबी रहे, जिसमें खिलाड़ियों की फुर्ती और रणनीति देखने लायक थी। आयोजन समिति के चेयरमेन कपिल त्यागी ने बताया कि प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले दो फरवरी को होंगे, जिसमें विजेता टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। शनिवार को दिनभर चले मुकाबलों में कई टीमें आमने-सामने रहीं और आखिरी क्षण तक रोमांच बना रहा। दर्शकों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया। बताया कि आगामी दिनों में और भी कड़े मुकाबले होंगे, जिससे रोमांच और बढ़ेगा।
ये रहे मौजूद-
मुख्य अतिथि प्रो कबडडी स्टार राहुल चौधरी, भानु प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल, चेयरमैन रटौल जुनैद फरीदी, चोपड़ा प्रधान नरेश त्यागी, वेद सिंह ललियाना, लीलू पहलवान, ललित त्यागी, सत्यवीर प्रधान बसी, वीरेंद्र प्रधान फखरपुर, मुकेश प्रधान खैला, रवि प्रधान भगौट, सुभाष फौजी, अजीत त्यागी, सत्यपाल त्यागी आदि
दूसरे दिन के पुरूष मुकाबले-
- केएस नैन अकादमी बसी ने फिरोजपुर को 31-4 से हराया
- नंगला बड़ी ने पलड़ा को 22-20 से हराया
- सुभाष क्लब फखरपुर ने सुन्हैड़ा को 18-11 से हराया
- धनौरा ने जाट क्लब खेकड़ा को 19-13 से हराया
- बिजरौल ने खेकड़ा सी को 27-15 से हराया
- दोघट ने कहरका को 25-12 से हराया
- मलकपुर ने मिलाना को 22-0 से हराया
- राठी क्लब टिकरी ने घिटोरा को 18-8 से हराया
- फिरोजपुर ने निरोजपुर को 16-15 से हराया
- शाहपुर बड़ौली ने पकड़ा को 21-10 से हराया
- सुन्हैड़ा ए ने मवीकलां को 17-11 से हराया
- जाट क्लब खेकरा ने हरचंदपुर को 20-2 से हराया
- शिकोहपुर ने खेकरा सी को 19-14 से हराया
- बजरंगबली कहरका ने ढिकाना को 18-6 से हराया
- मुबारिकपुर ने मिलाना डी को 22-11 से हराया
- पावला ने राठी क्लब टिकरी को 13-7 से हराया
महिला टीम मुकाबले-
- सबगा ने पिलाना को 32-17 से हराया
- खैला ने किरथल बी को 26-18 से हराया
- बसी ने गौरीपुर निवाड़ा को 39-2 से हराया
- सबगा ने खट्टा प्रह्लादपुर ए को 28-6 से हराया
- बसी ने खट्टा प्रह्लादपुर बी को 45-2 से हराया