जयंती पर अर्वाचीन के बच्चों ने की तुलसी पूजा

तुलसी जयंती पर मंगलवार को अर्वाचीन इंटर कॉलेज खेकड़ा में तुलसी पूजन का आयोजन हुआ। छात्र-छात्राओं ने मां तुलसी से विद्या और उत्तम स्वास्थ्य का आशीर्वाद लिया।

जयंती पर अर्वाचीन के बच्चों ने की तुलसी पूजा

तुलसी जयंती -

जयंती पर अर्वाचीन के बच्चों ने की तुलसी पूजा
- कालेज प्रांगण में लगे तुलसी पौधों का किया पूजन
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
तुलसी जयंती पर मंगलवार को अर्वाचीन इंटर कॉलेज में तुलसी पूजन का आयोजन हुआ। छात्र-छात्राओं ने मां तुलसी से विद्या और उत्तम स्वास्थ्य का आशीर्वाद लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कालेज प्रांगण में लगे तुलसी के पौधो के समक्ष वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ हुआ। कालेज प्रबंधक उमेश शर्मा ने तुलसी मैया को तिलक कर, वस्त्र, नैवेद्य आदि भेंट कर पूजन कराया। छात्र-छात्राओं ने पूजन कर विद्या और उत्तम स्वास्थ्य का आशीर्वाद मांगा। प्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा ने छात्र-छात्राओं को तुलसी के जीवन में आध्यात्मिक और वैज्ञानिक महत्व को विस्तार से समझाया। बताया कि तुलसी मैया को सनातन धर्म में भगवान विष्णु की पत्नी बताया गया है। आज के दिन भगवान विष्णु तुलसी जी के पूजन से साधक के घर में सुख शांति वैभव और उत्तम स्वास्थ्य का आशीर्वाद देते है। बताया कि तुलसी का आयुर्वेद में विशेष योगदान है। तुलसी के पत्ते से, रस से, असाध्य रोग भी ठीक हो जाते हैं। मनुष्य के जीवन में तुलसी का विशेष महत्व है। पूजन कार्यक्रम में अनुराधा पांचाल, आस्था तेवतिया, खुशी, निक्की, पलक, आदित्य, जैद मलिक, कार्तिक, लविश, लवली, रूपल, वंदना, विशाखा आदि शामिल रहे।