संचारी रोग नियंत्रण को लेकर बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

संचारी रोग नियंत्रण को लेकर बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

रोगों को दूर भगाने का संकल्प-

संचारी रोग नियंत्रण को लेकर बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
- सीएचओ ने बच्चों को दिलाई स्वच्छता की शपथ
खेकड़ा
सुभानपुर गांव में मंगलवार को सरकारी स्कूल के बच्चों ने जागरूकता रैली निकालकर संचारी रोगों को दूर भगाने का संकल्प लिया। स्वास्थ्य विभाग की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ने ग्रामीणों और बच्चों स्वच्छता की शपथ दिलायी।
संचारी रोग नियंत्रण के तहत स्वास्थ्य विभाग गांव चौपालों पर रोगों से बचाव का अभियान चला रहा है। शनिवार को सुभानपुर गांव में सरकारी स्कूल के बच्चों ने रैली निकाल कर ग्रामीणों को जागरूक किया। रैली में बच्चों ने सभी रोगों की एक दवाई, घर में रखें साफ सफाई, भोजन से पहले धोएं हाथ, यह है सबसे जरूरी बात, हम सबने यह ठाना है, संचारी रोगों को भगाना है, वातावरण को स्वच्छ बनाएंगे, संचारी रोगों को भगाएंगे आदि स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नारे लगाए। पूरे गांव का भ्रमण कर रैली उप स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर सम्पन्न हुई। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी विजयपाल सिंह व एएनएम अनिता ने ग्रामीणों और बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रधानाध्यापक ब्रिजेश शर्मा, शिक्षक समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।