शाहपुर बडौली की पुरूष, बसी की महिला टीम बनी चैम्पियन

मुबारिकपुर में आयोजित बागपत कबडडी लीग में शाहपुर बडौली की पुरूष टीम, बसी की महिला टीम चैम्पियन बनी। विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

शाहपुर बडौली की पुरूष, बसी की महिला टीम बनी चैम्पियन

बागपत कबडडी लीग-

शाहपुर बडौली की पुरूष, बसी की महिला टीम बनी चैम्पियन
- तीन दिवसीय प्रतियोगिता का हुआ समापन
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
मुबारिकपुर में आयोजित बागपत कबडडी लीग में शाहपुर बडौली की पुरूष टीम, बसी की महिला टीम चैम्पियन बनी। विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मुबारिकपुर के केटी स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय बागपत कबडडी लीग के फाइनल मुकाबले रविवार को खेले गए। इसमें जनपद की बेहतरीन टीमों ने दमदार प्रदर्शन किया। इस रोमांचक टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। पुरूष वर्ग का फाइनल मुकाबला शाहपुर बडौली की टीम ने धनौरा टीम को 25-15 से हराया। महिला वर्ग के फाइनल मुकाबला बसी की नैन स्पोर्टस क्लब टीम ने खेकड़ा टीम को 35-20 से हराकर जीता। एसडीएम ज्योति शर्मा ने विजेता टीमों को ट्राफी, प्रमाणपत्र व निर्धारित धनराशि देकर सम्मानित किया। केटी विंग के चेयरमेन कपिल त्यागी ने कहा कि बागपत के युवाओं को खेलों में आगे बढाने के लिए उनकी संस्था ऐसे आयोजन जारी रखेगी। उन्होने आने वाले सभी अतिथियों, ग्रामीणों का सफल आयोजन में सहयोग देने के लिए आभार जताया। इस दौरान इंडियन खो-खो एसोसिएसन के सचिव एमएस त्यागी, आरएसएस मेरठ के प्रांत कार्यवाहक शिवकुमार त्यागी, यूटयूबर पारूल चौधरी समेत अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए।