नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज में मनाया गया महावारी जागरूकता दिवस

फुलैरा स्थित नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज में शनिवार को महावारी जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किशोरी बालिकाओं को मासिक धर्म से जुड़ी व्यक्तिगत स्वच्छता और उससे संबंधित समस्याओं की जानकारी दी गई।

नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज में मनाया गया महावारी जागरूकता दिवस

नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज में मनाया गया महावारी जागरूकता दिवस
- बालिकाओं को दी गई व्यक्तिगत स्वच्छता की जानकारी
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
फुलैरा स्थित नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज में शनिवार को महावारी जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किशोरी बालिकाओं को मासिक धर्म से जुड़ी व्यक्तिगत स्वच्छता और उससे संबंधित समस्याओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य जयभगवान शर्मा ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि किशोरियों को स्वच्छता की सही जानकारी देना अत्यंत आवश्यक है, ताकि वे स्वस्थ जीवनशैली अपना सकें। उन्होंने महिला शिक्षकों द्वारा दी जा रही जानकारी को बेहद उपयोगी बताया। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के स्कूल हेल्थ क्लब से जुड़ी शिक्षिकाओं ने महावारी के दिनों में होने वाली आम समस्याओं पर चर्चा की। बालिकाओं द्वारा पूछे गए सवालों के शिक्षिकाओं ने सहजता से उत्तर दिए। इस अवसर पर शिक्षिका रिंकी और मनीषा ने बालिकाओं को स्वच्छता बनाए रखने के उपायों की जानकारी दी और उन्हें आत्मविश्वास के साथ इन दिनों को सामान्य रूप से लेने की सलाह दी।