तेजस न्यूज संवाददाता
रूद्र आवातर श्री बालाजी महाराज सेवा दल ने 9 नवंबर को होने वाले श्री श्याम वर्षिक महोत्सव का विधि विधान से किया भूमि पूजन
रुद्र अवतार श्री बालाजी महाराज सेवादल 9 नवंबर 2024 दिन शनिवार खाटू श्याम जी के कीर्तन के उपलक्ष में लाइन पर क्षेत्र के भीमा भाई पार्क में बुधवार को भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम बालाजी मंदिर के महंत पंडित रामदास व पंडित श्री प्रमोद शर्मा के द्वारा मंत्रोच्चारण से हुआ।
रूद्र आवातर श्री बालाजी महाराज सेवा दल के संस्थापक अमित राघव ने बताया कि दिनांक 9 नवंबर दिन शनिवार को लाइन पार क्षेत्र थाना विजयनगर के सामने स्थित भीमाबाई अंबेडकर पार्क में तीसरा श्री श्याम वार्षिक महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में जाने माने भजन गायक जयपुर से संजय पारीक, कोमल शर्मा, बंटू भैया (छोटा खाटू धाम) प्रदीप शर्मा (नारनौल) हर्षित वार्ष्णेय गाजियाबाद,विराट साउंड गाजियाबाद मुख्य रूप से अपनी वाणी से श्याम बाबा के भजनों का गुणगान करेंगे। उन्होंने बताया यह कार्यक्रम शाम 7:00 बजे से प्रभु इच्छा तक चलेगा। इस कार्यक्रम में गाजियाबाद की जानी-मानी हस्ती भी मौजूद रहेगी उन्होंने कहा कि श्री श्याम वार्षिक महोत्सव में आप सभी आमंत्रित हैं सभी से अनुरोध है कि धर्म लाभ उठायें।
इस शुभ अवसर पर अमित शर्मा प्रबंधक सरस्वती शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, रुद्र अवतार श्री बालाजी महाराज सेवादल के संस्थापक अमित राघव,के के स्वामी,सुखविंदर,पार्षद संतोष राणा,पार्षद पूनम सिंह पार्षदओमप्रकाश ओढ़, मुकेश,राकेश,सुधीर कुमार शर्मा
जयवीर सिंह भड़ाना,अजय सिंह राघव,
पार्षद गोपाल, सत्येंद्र ठाकुर, मनवीर, विवेक गोस्वामी,सोनू ठाकुर, वीरेंद्र भारती आदि मौजूद रहे।