बैंक ऑफ़ इंडिया स्टाफ यूनियन का संगठन मजबूत करने पर जोर
बैंक का 6 सितंबर 2024 को 119 वां जन्मदिन मनाया जा रहा है।जिसमें बैंक ने ग्राहकों के लिए इस उपलक्ष पर लोगों को आकर्षित करने के लिए नई-नई स्कीमों निकल जाएगी
तेजस न्यूज संवाददाता
*बैंक ऑफ़ इंडिया स्टाफ यूनियन ने आम सभा का किया आयोजन*
गाजियाबाद में बैंक ऑफ़ इंडिया स्टाफ यूनियन उत्तर प्रदेश उत्तराखंड की आंचलिक इकाई ने होटल स्विस गाजियाबाद में एक आम सभा का आयोजन किया।गाजियाबाद आंचल में लगभग बैंक की 95 शाखाएं हैं। उनके सभी सदस्यों ने इसमें भाग लिया।इस बैठक में निर्णय लिया गया कि हमे संगठन को और मजबूत करना और उसके साथ-साथ बैंक को भी मजबूत बनाना है।बैंक का 6 सितंबर 2024 को 119 वा जन्मदिन मनाया जा रहा है।जिसमें बैंक ने ग्राहकों के लिए इस उपलक्ष पर लोगों को आकर्षित करने के लिए नई-नई स्कीमों निकल जाएगी। यूनियन ने अपने सदस्यों को संगठित रहने का आश्वासन दिया और बताया कि आप संगठित रह कर ही अपने मांगे पूरी कर सकते हैं ।
इस सभा में बैंक ऑफ़ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक कुमार प्रशांत तथा अप आंचलिक प्रबंधक विनय उपकारी ने आकर इस सभा को संबोधित किया और बैंक में हो रहे नए कार्यक्रम से अवगत कराया। सभा में लगभग 90 से 100 लोगों ने भाग लिया जो की यूपी के अनेक ब्रांचो से इकट्ठा हुए थे।इस सभा मे मुख्य अतिथि आंचलिक प्रबंधक कुमार प्रशांत उपंचालिक प्रबंधक विनोद उपकारी यूनियन के संरक्षक अरोड़ा,वी के सेंगर महामंत्री, क्षितिज पाठक उपाध्यक्ष, मयूर गुप्ता संगठन मंत्री एनसीबी पंजाब तथा इसका संयोजन सुखबीर सिंह आंचलिक अध्यक्ष एवं आंचलिक मंत्री अशोक मारवाह द्वारा किया गया।