बैंड बाजों के साथ निकलेगी भव्य गोवर्धन रथयात्रा

खेकड़ा गोवर्धन रथयात्रा समिति की बैठक में दो नवम्बर को भव्य यात्रा निकालने की निर्णय लिया गया। इसमें झांकियां, ढोल नगाडे, बैंड शामिल होंगे। मथुरा की भजन मंडली छटा बिखेरेगी।

बैंड बाजों के साथ निकलेगी भव्य गोवर्धन रथयात्रा

बैंड बाजों के साथ निकलेगी भव्य गोवर्धन रथयात्रा
- मथुरा की भजन मंडली बिखेरेगी छटा
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
गोवर्धन रथयात्रा समिति की बैठक में दो नवम्बर को भव्य यात्रा निकालने की निर्णय लिया गया। इसमें झांकियां, ढोल नगाडे, बैंड शामिल होंगे। मथुरा की भजन मंडली छटा बिखेरेगी।
कस्बे के बडागांव मार्ग स्थित प्राचीन शिव मंदिर में गोवर्धन रथ यात्रा समिति की बैठक हुई। इसमें दो नवम्बर को गोवर्धन रथयात्रा की तैयारियों की समीक्षा की गई। सर्वसम्मति से तय किया गया कि यात्रा में देवों की भव्य झांकियां, ढोल नगाडे, बैंड के साथ भजन मंडली शामिल होगी। मथुरा की भजन मंडली छठा बिखेरेगी। यात्रा मंदिर से चलकर कस्बे के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करेगी। वापिस मंदिर पहुंचकर सम्पन्न होगी। बैठक में यात्रा संचालन के लिए कमेटी का गठन किया गया। इसमें अरविंद धामा प्रधान, मोहन वेदी प्रबंधक, विपिन शर्मा उपप्रधान, सुभाष धामा महासचिव, रविन्द्र धामा सचिव, अशोक श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष, सहदेव सह कोषाध्यक्ष, दीपक धामा व अमित धामा यात्रा संचालक चयनित किए गए। कमेटी में अनिल कुमार, प्रदीप कुमार, विक्की चौधरी, संदीप धामा नए सदस्य बनाए गए। अध्यक्षता राजेंद्र धामा ने की। संचालन भरत धामा ने किया। बैठक में राहुल धामा, कपिल कुमार, कार्तिक धामा, जितेंद्र पंडित आदि शामिल रहे।