गैस के सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी भीषण आग

यूपी के जिला गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र अंतर्गत वजीराबाद रोड पर शनिवार अलख  सुबह करीब 4:30 बजे अचानक ही गैस के सिलेंडर से भरी ट्रक में भीषण आग लग गई।

गैस के सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी भीषण आग
तेजेश चौहान तेजस 
 
यूपी के जिला गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र अंतर्गत वजीराबाद रोड पर शनिवार अलख  सुबह करीब 4:30 बजे अचानक ही गैस के सिलेंडर से भरी ट्रक में भीषण आग लग गई।

.
आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया और तेज आवाज के साथ सिलेंडर फटने लगे। सिलेंडर फटने की आवाज इतनी तेज थी कि कई मकान और गाड़ी भी चपेट में आईं।जिसके कारण आसपास के लोग भी सहम गए। आनंन फानन में इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। जिसके बाद तत्काल प्रभाव से दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और फायर टैंकर की मदद से कड़ी में शकत के बाद आग पर काबू पाया।

गैस के सिलेंडर से भरे तर्क में आग 

 इस मामले की जानकारी देते हुए के फायर ऑफिसर राहुल पाल ने बताया कि दमकल विभाग की टीम को 4:30 बजे गैस के सिलेंडर से भरे एक ट्रक में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। इसके बाद तत्काल प्रभाव से दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब दर्जन पर गाड़ियों की मदद से घंटे की कड़ी में मशाक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि ट्रक में आग लगने से कई आसपास के मकान और गाड़ियां भी चपेट में आई हैं। लेकिन गनीमत रही कि जैसे ही लोगों ने तेज धमाके की आवाज सुनी तो अपने घरों से लोग बाहर निकल आए और लोगों की जान बच गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान बड़ा नुकसान तो हुआ है लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है।