तेजेश चौहान, तेजस
(सीवर की समस्या है तो निःसंकोच 91 18002021279 हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर पर करा सकते हैं शिकायत दर्ज )
(मात्र 12 घंटे के अंदर होगा समाधान )
गाजियाबाद के लाइन पार क्षेत्र प्रताप विहार के वार्ड 51 के जी ब्लॉक में सीवर ओवरफ्लो होने के कारण सड़क पर बदबूदार पानी फैल हुआ था। जिसके कारण लोगों का सड़क पर चलना ही नहीं बल्कि घर में भी आना-जाना दूभर हो गया था। स्थानीय लोगों के द्वारा क्षेत्रीय पार्षद और नगर निगम के अधिकारियों से भी शिकायत की गई। लेकिन इस समस्या का हफ्ते भर से भी कोई समाधान नहीं हो पाया।
बहरहाल यह मामला तेजस न्यूज़ तक पहुंचा और तेजस न्यूज़ ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसका असर उस वक्त देखने को मिला। जब नगर निगम की टीम आनंन - फानन में मौके पर पहुंची और उसे इलाके के सभी सीवर की सफाई करते हुए उन्हें चालू किया गया। इस बड़ी समस्या का समाधान होने के बाद से स्थानीय लोगों ने तेजस न्यूज़ का आभार व्यक्त किया है।
आपको बताते चलें कि नगर निगम ने सीवर की समस्या का समाधान करने के लिए मैसर्स बी ए टेक बाबाग कंपनी को ठेका दिया हुआ है। तेजस न्यूज़ में खबर प्रकाशित हुई तो कंपनी के कर्मचारी तत्काल प्रभाव से उनकी टीम मौके पर पहुंची इस दौरान कंपनी के विजयनगर जोन के जोन इनचार्ज हर्षवर्धन ने बताया कि यदि विजयनगर जोन के किसी भी इलाके में सीवर ओवरफ्लो की कोई समस्या आती है तो स्थानीय जनप्रतिनिधि से बात करने की कोई आवश्यकता नहीं है और निःसंकोच 91 18002021279 हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर मिलाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। हर्षवर्धन ने बताया कि इस हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत मिलने के बाद 72 घंटे के अंदर सीवर की समस्या का समाधान निश्चित तौर पर कर दिया जाता है। लेकिन जैसे ही शिकायत मिलती है, तो मात्र 12 घंटे के अंदर ही सीवर की समस्या का समाधान कर दिया जाता है।