प्रताप विहार में मामूली झगड़े में चले लाठी डंडे, तेजाब की बोतल,तमंचा और तलवार,पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर पाया काबू।
प्रताप विहार क्षेत्र में मामूली झगड़े में लाठी, डंडे, तलवार,तेजाब की बोतल के अलावा तमंचा भी चला। समय रहते ही पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया।
तेजेश चौहान, तेजस
थाना विजयनगर क्षेत्र के सेक्टर 11 के बी ब्लॉक में देर शाम दो पक्षों में सड़क पर खड़ी गाड़ी हटाने को लेकर विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष के द्वारा किसान नेता की वैगन आर गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए और लाठी,डंडे व तलवार से वार करते हुए तमंचे से फायरिंग भी की गई। बताया यह भी जा रहा है कि तेजाब से भरी बोतल भी फेंकी गई। इसकी सूचना आनंन फानन में स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक बिजेश कुमार सिंह फोर्स के साथ जब तक पुलिस मौके पर पहुंचे तब तक हमला करने वाले पक्ष के सभी लोग फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है अन्य की तलाश जारी है।
जानकारी के मुताबिक रिजवान नाम का युवक अपने परिवार के साथ सैक्टर 11 के बी 243 में रहता है। रिजवान के दादा मोबीन खान ने बताया कि उनका पोता रिजवान शाम करीब 7:30 बजे अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से अपने घर आ रहा था। घर से कुछ ही दूरी पर नईम नाम के व्यक्ति का छोटा हाथी बीच सड़क पर खड़ा हुआ था।
सड़क पर इतनी जगह नहीं थी ताकि बाइक निकल सके तो रिजवान ने सड़क पर खड़े छोटा हाथी को हटाने के लिए कहा इसी बात पर नईम ने गाली गलौज करते हुए रिजवान को चांटा मार दिया। मौके पर ही रिजवान का भाई शाहरुख भी पहुंच गया शाहरुख़ ने पुछा कि उसने ऐसा क्यों किया इसी बात पर नईम और उसके अन्य कई साथियों ने लोहे की रोड डंडा और तलवार से प्रहार करना शुरू कर दिया इस दौरान तेजाब से भरी बोतल भी फेंकी गई और नईम की तरफ से पांच राउंड फायरिंग भी हुई।
इसी दौरान नईम और उसके साथियों ने वैगन आर और एक ऑल्टो कार के शीशे तोड़ डाले। उन्होंने बताया कि एक गोली गाड़ी के टायर में लगी और एक गोली मकान की दीवार में लगी। झगड़े की आवाज सुनने के बाद उनकी पोती फायजा भी मौके पर पहुंच गई नईम और उसके साथियों ने तीनों पर ही वार कर दिया । उधर शोरगुल और गोली की आवाज सुनकर जब मोहल्ले के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और यह सूचना पुलिस को दी तो नईम और उसके साथ ही सभी मौके से फरार हो गए। मुबीन खान ने बताया कि उनका पोता भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) में अल्पसंख्यक मोर्चे का प्रदेश उपाध्यक्ष भी है।
इस मामले में सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के थाना विजयनगर के प्रताप विहार क्षेत्र में नईम व रिजवान नामक दो व्यक्तियों के बीच में गाड़ी को सड़क से हटाने को लेकर विवाद हो गया । जिसके बाद इनके बीच मारपीट हुई और नईम द्वारा मौके पर फायरिंग करने का तथ्य भी प्रकाश में आया है जिसकी सत्यता की जांच की जा रही है । इस पूरे घटनाक्रम में तीन लोगों को साधारण चोटें आई है। जिन्हे अस्पताल भेजा गया था जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है ।
पूरे प्रकरण में शामिल दो अभियुक्तों को वर्तमान में हिरासत में ले लिया गया है व घटना में शामिल अन्य लोगों के लिए पुलिस टीमें रवाना कर दी गयी है। जल्द ही अन्य अभियुक्तों को हिरासत में लेकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।