ताईक्वानडो चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
जयदीप गोस्वामी ने ताईक्वानडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर समाज का नाम किया रोशन
( योगेन्द्र गोस्वामी )
गाजियाबाद। कौन कहता है कि आसमान में छेद नही हो सकता, एक पत्थर को तबीयत से उछालो यारो, जी हां जहां चाह वहां राह। कोई इंसान अगर दिल से मेहनत करे तो ऐसा हो ही नही सकता कि वह लक्ष्य हासिल ना कर पाए। दिल्ली सौरभ विहार जैतपुर बदरपुर निवासी धीरज गिरि के पुत्र जयदीप गोस्वामी ने ताईक्वानडो चैंपियनशिप में बाजी मारते हुए गोल्ड मेडल हासिल कर स्कूल का नही बल्कि गोस्वामी समाज का भी नाम रोशन किया है।
जयदीप के पिता धीरज गिरि दक्षिणी दिल्ली गोस्वामी समाज के महासचिव है। पिता धीरज के अनुसार जयदीप इन दिनों बदरपुर स्तिथ पंचशील पब्लिक स्कूल में कक्षा छह का छात्र है। उन्होंने बताया कि जयदीप ने फरीदाबाद हरियाणा में 12 मई को हुई प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। जयदीप अपना कैरियर खेलो की दुनिया में बनाना चाहता है जिसके लिए वह जी जान से मेहनत कर रहा है उसके पिता धीरज गिरि को उनका फुल स्पोर्ट मिल रहा है। जयदीप का कहना है कि जब - जब उसे मौका मिलेगा वह अपने हुनर का प्रदर्शन करेगा।