स्वामी ख़िज़र अहमद को कम्पनी ने किया सम्मानित        

हमदर्द यूनानी कम्पनी का एक कार्यक्रम नगीना में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एजेंसी हमदर्द से उत्तर प्रदेश के किंग अदनान जिलानी जिसमें हकीम अफजल, हामिद दावा खाना यूनानी किंग उत्तर प्रदेश, नजीबाबाद से अहमद अली ट्रेडर्स के स्वामी ख़िज़र अहमद को हमदर्द कम्पनी की  ओर से सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

स्वामी ख़िज़र अहमद को कम्पनी ने किया सम्मानित        

टी एस मालिक 

नजीबाबाद 

अहमद अली ट्रेडर्स के स्वामी ख़िज़र अहमद को कम्पनी ने किया सम्मानित                           ................................... नजीबाबाद। हमदर्द यूनानी कम्पनी का एक कार्यक्रम नगीना में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एजेंसी हमदर्द से उत्तर प्रदेश के किंग अदनान जिलानी जिसमें हकीम अफजल, हामिद दावा खाना यूनानी किंग उत्तर प्रदेश, नजीबाबाद से अहमद अली ट्रेडर्स के स्वामी ख़िज़र अहमद को हमदर्द कम्पनी की  ओर से सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। वही कार्यक्रम में आये गोयल ट्रेडर्स के स्वामी नरेश चंद्र गोयल,
हाफिज दवा खाना के स्वामी दानिश सैफी एवं हमदर्द की पूरी टीम मोहम्मद साजिद  डिस्ट्रिक मैनेजमेंट को भी सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अहमद अली ट्रेडर्स के स्वामी ख़िज़र अहमद ने हमदर्द कम्पनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की हमदर्द  उत्तर प्रदेश के किंग अदनान जिलानी साहब हमें समय समय पर गाइड करते रहते है। जिससे हमें काफ़ी हद तक लाभ मिलता है। हमें उम्मीद है की अदनान जिलानी हमें भविष्य में भी गाइड करते रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुऐब अंसारी व संचालन मोहम्मद जफर ने किया। कार्यक्रम में काफ़ी संख्या में हमदर्द कम्पनी के एजेंसी ऑनर मौजूद रहे।