आबकारी विभाग को मिली बड़ी कामयाबी ,छापेमारी के दौरान ट्रांसपोर्ट से 4 लाख रुपये की कीमत की शराब की बड़ी खेप बरामद की
तेजेश चौहान तेजस
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की आबकारी टीम एवं राज्य कर विभाग,एस आई बी ,संभाग -B की संयुक्त टीम लिंग को एक बड़ी कामयाबी हांसिल हुई है।
जिसके तहत संयुक्त टीम की तरफ से ट्रांसपोर्ट नगर गली न० 3 स्थित SHIVAY CARRIERS PRIVATE LIMITED ट्रांसपोर्ट पर दबिश दी गयी। दबिश के दौरान मौके पर करीब ₹4 लाख की हरियाणा मार्का 36 पेटी ( 432 बोतल ) इम्पीरियल ब्लू प्रत्येक 750 ml बरामद की गई है इस दौरान टीम ने ट्रांसपोर्ट संचालक रमेश कुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी ग्राम बरोदा थाना उचाना ,जनपद जींद ,हरियाणा को गिरफ्तार किया है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी आयुक्त,उ ०प्र ०के आदेश के मुताबिक जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,गाजियाबाद के निर्देशन में अवैध मद्य निष्कर्षण एवं अवैध मदिरा की तस्करी/परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत आज जनपद की आबकारी टीम एवं राज्य कर विभाग , एस आई बी ,संभाग -B की संयुक्त टीम द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर गली न० 3 स्थित SHIVAY CARRIERS PRIVATE LIMITED ट्रांसपोर्ट पर दबिश दी गयी। दबिश के दौरान मौके पर करीब ₹4 लाख की कीमत की शराब की बड़ी खेप बरामद हुई।
उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्ट संचालक से पूछताछ की गई तो पता चला कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा टेरमेरिक आयल बॉक्स की बिल्टी बनाकर उक्त अवैध शराब की पेटियों को कटिहार बिहार भेजने के लिए बुकिंग कराई गई थी।गिरफ्तार ट्रांसपोर्ट संचालक एवं ट्रांसपोर्ट के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उनके खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।