आशिक पति प्रेमिका को बाजार में करवा रहा था खरीदारी धर्मपत्नी ने पहुंचकर पति और उसकी प्रेमिका को सिखाया सबक

आशिक पति प्रेमिका को बाजार में करवा रहा था खरीदारी धर्मपत्नी ने पहुंचकर पति और उसकी प्रेमिका को सिखाया सबक
तेजेश चौहान, तेजस
गाजियाबाद के तुराब नगर बाजार में करवा चौथ के त्यौहार के दिन अचानक उस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। जब एक महिला ने अपने आशिक पति को किसी दूसरी महिला को खरीदारी करते हुए पकड़ लिया। इतना ही नहीं आशिक पति की पत्नी अपनी अन्य सहेलियों के साथ उसी दुकान पर जा पहुंची। जहां पर उसका पति अपनी प्रेमिका को इसका पसंदीदा सामान खरीदवा रहा था। बहराल गुस्साई पत्नी ने अपने पति की सरेआम पिटाई कर उसे दिन में ही चांद का दीदार करा दिया।

मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के तुराब नगर बाजार में करवा चौथ के दिन बड़ी संख्या में भीड़ नजर आई खासतौर से महिलाओं की संख्या अधिक रही।इसी इलाके में स्थित एक शोरूम में एक युवक और एक महिला सामान खरीदने पहुंचे उन्होंने काफी सामान खरीद भी लिया था।

लेकिन जैसे ही वह पेमेंट कर बाहर की तरफ निकले तो युवक की धर्मपत्नी ने युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया। युवक की धर्मपत्नी अपनी अन्य महिलाओं के साथ पहले से ही उसकी तलाश में जुटी हुई थी। युवक की धर्मपत्नी को इस बात का पहले से ही अपने पति पर शक था। जब सब कुछ आशिक पति की पत्नी ने अपने पति की इस करतूत को देख लिया तो उसका गुस्सा आसमान पर पहुंच गया और अपने पति के साथ साथ पति की प्रेमिका की भी सरेआम जमकर पिटाई की।

जब यह सब कुछ हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा और शुरुआती दौर में आसपास खड़े लोग भी कुछ नहीं समझ पाए थे।लेकिन काफी देर बाद जब लोगों को यह जानकारी मिली। कि युवक की पिटाई करने वाली महिला कोई और नहीं बल्कि उस युवक की ही पत्नी है और जिसे वह खरीदारी करा रहा था वह उसकी प्रेमिका है।बहरहाल फिलहाल आसपास खड़े लोगों ने मुश्किल से मामला शांत किया।लेकिन युवक की पत्नी अपनी अन्य महिलाओं के साथ मिलकर अपने पति को गाड़ी में बैठा कर घर ले गई। साथ ही इस महिला को खरीदारी कराई जा रही थी।उस महिला को भी आगे से युवक से ना मिलने की हिदायत देते हुए मौके से भगाया।