नया बस अड्डा के पास फ्लाईओवर पर हुआ दर्दनाक हादसा, सीमेंट से भरे ओवरलोड ट्रक ने 2 ऑटो और एक बाइक को रौंदा, दो की मौत 8 गंभीर रूप से घायल

नया बस अड्डा के पास फ्लाईओवर पर हुआ दर्दनाक हादसा, सीमेंट से भरे ओवरलोड ट्रक ने 2 ऑटो और एक बाइक को रौंदा, दो की मौत 8 गंभीर रूप से घायल

तेजेश चौहान तेजस

दिल्ली से सटे गाजियाबाद कि शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नया बस अड्डे के पास दिल दहलाने वाला हादसा हो गया। इस दौरान दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि 8 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बताया जा रहा है।कि देर रात नया बस अड्डा के पास महामाया स्टेडियम के ठीक सामने फ्लाईओवर पर सीमेंट की बोरियों से लदा एक ट्रक जा रहा था।

जिसके पीछे अन्य वाहन भी चल रहे थे। उसके ठीक पीछे दो ऑटो और एक बाइक थी।लेकिन चढ़ाई पर चढ़ते वक्त अचानक ही वह ढलान पर पीछे की तरफ आने लगा।जिसकी चपेट में दो ऑटो और एक बाइक आ गई। इस दौरान एक ऑटो ट्रक के नीचे घुस गया। जबकि दूसरा ऑटो पास के ही नाले में जा गिरा।जैसे ही यह भयानक हादसा हुआ तो ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।इस दौरान दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि 8 लोगों का अभी भी अस्पताल में उपचार जारी है।

इस भयानक हादसे की जानकारी जैसे ही पुलिस और रैपिड रेल के प्लेटफार्म पर काम करने वाले लोगों को मिली तो आनन-फानन में लोग मौके पर दौड़े और राहत और बचाव का कार्य शुरू किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन के माध्यम से ट्रक के नीचे फंसे ऑटो को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और ऑटो में फंसी सवारियों को भी बाहर निकाला गया।

इस दौरान दो लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। इनमें से एक की पहचान ऑटो चालक सुनील कुमार जबकि दूसरे की ऋषभ यादव के रूप में हुई है।इनके अलावा 8 अन्य लोग भी बुरी तरह घायल हो गए।जिन्हें जिला एमएमजी अस्पताल पहुंचाया गया।इनमें से छह की हालत ज्यादा बिगड़ते देख उन्हें दिल्ली के लिए रेफर किया गया है।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि देर रात नया बस अड्डा के पास वाले फ्लाईओवर पर सीमेंट से लदा एक ट्रक जा रहा था।लेकिन अचानक ही ट्रक फुल पर चढ़ते वक्त पीछे की तरफ आ गया।इस दौरान ट्रक के पीछे चल रहे दो ऑटो एक बाइक उसकी चपेट में आ गए। हादसे के तुरंत बाद ही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलते ही तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। लेकिन इस दौरान सुनील कुमार और ऋषभ यादव नाम के दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि दीपचंद, इसरार ,गिरीश ,योगेश गिरी ,योगेंद्र, समीर, जगमोहन सिंह व एक अन्य शख्स समेत कुल 8 लोगों को जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती किया गया। लेकिन इनमें से गिरीश और योगेश को छोड़कर सभी को दिल्ली रेफर कर दिया गया है उन्होंने बताया कि दोनों मृतक और घायलों के घर वालों को इस घटना की जानकारी दे दी गई है। उधर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में लगता है। कि यह हादसा बड़ी लापरवाही के कारण हुआ है।