सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर गांधी और मोहम्मद की सच्चाई दुनिया के सामने लाएंगे: महामंडलेश्वर यती नरसिंहानंद गिरी

सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर गांधी और मोहम्मद की सच्चाई दुनिया के सामने लाएंगे: महामंडलेश्वर यती नरसिंहानंद गिरी
तेजेश चौहान ,तेजस
गाजियाबाद

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के डासना स्थित देवी मंदिर के महंत एवं श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने मोहम्मद और गांधी पर तीखी टिप्पणी करते हुए इस बार सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किए जाने की बात कही है।उन्होंने कहा कि पिछले 1500 सालों में दुनिया और भारत के इतिहास को अरब में पैदा हुए मोहम्मद और गांधी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि भारत में लोगों की बर्बादी का  सबसे ज्यादा हाथ गांधी का है।इसके बाद भी भारतीय राजनीति इन दोनों लोगों का सही आकलन नहीं करने देती। यदि कोई मोहम्मद के बारे में कुछ बोलता है तो मोहम्मद के गुर्गे आवाज उठाने वाले की गर्दन काट देते हैं।यदि गांधी के बारे में कोई बोलता है तो उसे जेल में डाल दिया जाता है।

यती नरसिंहानंद गिरी महाराज ने कहा कि अब उन्होंने और उनके शिष्यों ने यह निर्णय लिया है कि वह एक लाख हिंदुओं के हस्ताक्षर लेकर मोहम्मद और गांधी का सच पूरी दुनिया के सामने लाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर करेंगे और 16 अक्टूबर 2022 से यह हस्ताक्षर अभियान शिव शक्ति धाम डसना से शुरू कर दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि दुनिया के हर कोने तक मोहम्मद और गांधी की सच्चाई को पहुंचा कर रहेंगे। उन्होंने कहा कि दुनिया को यह पता चलना चाहिए कि मोहम्मद में ऐसा क्या था कि यदि उसके बारे में कुछ बोला जाए तो गर्दन काट दी जाती है और गांधी में ऐसा क्या था जो उसके बारे में बोला जाए तो उसे जेल में डाल दिया जाता है ?

उन्होंने कहा कि भारत में एक बहुत बड़ा तंत्र विकसित हो गया है। यह तंत्र केवल दूसरों को लूटने ,कत्ल करने और उनकी औरतों को बेचने से धन कमाया जाता है। नशे के कारोबार से धन कमाया जाता है। मोहम्मद ने यह तंत्र शुरू किया और गांधी ने इस तंत्र की रक्षा की उन्होंने कहा कि इन दोनों की सच्चाई दुनिया के सामने लाना बेहद जरूरी है और अब इसके लिए सबसे पहले हस्ताक्षर अभियान जरूरी है। अब यह अभियान 16 अक्टूबर से शुरू कर दिया जाएगा।