सिद्धपीठ सालासर बालाजी धाम, राजस्थान के पुजारी निज मंदिर श्री बंटी जी महाराज का भव्य स्वागत

सिद्धपीठ सालासर बालाजी धाम, राजस्थान के पुजारी निज मंदिर श्री बंटी जी महाराज का भव्य स्वागत
तेजस न्यूज संवादाता

सिद्धपीठ सालासर बालाजी धाम, राजस्थान से पुजारी निज मंदिर श्री बंटी जी महाराज के राजनगर एक्सटेंशन आगमन पर सालासर बालाजी भक्तों ने फूल माला व पुष्प वर्षा से उनका भव्य स्वागत किया। 

 श्री संकटमोचन बालाजी मंदिर में श्री खाटू श्यामजी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं निशान यात्रा भक्ति भाव के साथ संपन्न हुई। रात्रि में श्री श्याम कीर्तन का आनंद सभी भक्तो एवम स्थानीय निवासियों ने लिया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन श्री बंटी जी पुजारी परिवार, सालासर धाम जी के सानिध्य एवम श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर चेरिटेबल ट्रस्ट, लाजपत नगर द्वारा किया गया ।
जिसमे प्रतीक हजेला, विशाल शर्मा, अमित त्यागी, अंश सक्सेना, चेतन मित्तल, पारस, आशीष, राजीव अग्रवाल, नितिन शर्मा एवं अन्य भक्त उपस्थित रहे।