दीक्षित पाल हत्याकांड का खुलासा न होने से नाराज लोगों ने साहिबाबाद थाने का किया घेराव ,क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ भी जमकर की नारेबाजी

थाना साहिबाबाद इलाके में हिंडन पुलिस चौकी क्षेत्र में एक व्यापारी का शव बोरी में बंद स्कूटी पर रखा हुआ मिला। इस हत्याकांड को लेकर मृतक के घर वाले और कॉलोनी वालों ने थाने का घेराव किया। इन गुस्साए लोगों की मांग थी। कि इस हत्याकांड का जल्द से जल्द खुलासा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

दीक्षित पाल हत्याकांड का खुलासा न होने से नाराज लोगों ने साहिबाबाद थाने का किया घेराव ,क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ भी जमकर की नारेबाजी

तेजेश चौहान, तेजस

दीक्षित पाल हत्याकांड का खुलासा न होने से नाराज लोगों ने साहिबाबाद थाने का किया घेराव ,क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ भी जमकर की नारेबाजी

गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके की हिण्डन पुलिस चौकी के पास स्कूटी पर एक युवक का शव बरामद होने के मामले में गुस्साए लोगों ने शुक्रवार को थाना साहिबाबाद का घेराव किया। बड़ी संख्या में महिला और पुरुष थाने पर पहुंचे। जहां उन्होंने क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ भी नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। नारेबाजी कर रहे लोगों की मांग थी। कि जल्द से जल्द युवक की हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाए। एक तरफ लोग थाने पर जमकर नारेबाजी करते रहे। वहीं दूसरी तरफ पुलिसकर्मी लोगों को समझाने का प्रयास करते रहे। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस लोगों का गुस्सा शांत कर पायी।

बताते चलें कि गुरुवार की शाम करीब 3:45 पुलिस को हिण्डन पुल पुलिस चौकी के सामने खाली मैदान में एक स्कूटी पर बोरी में शव होने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गहन जांच की तो पता चला। कि स्कूटी पर जो बोरी रखी हुई है। उसके अंदर युवक की लाश है। जिसकी पहचान अर्थला की अंबेडकर कॉलोनी के रहने वाले 30 वर्षीय दीक्षित पाल के रूप में हुई। दीक्षित पाल वसुंधरा सेक्टर 5 में मोबाइल की दुकान करता था। वहीं से वह कुछ फाइनेंस का काम भी करता था। दीक्षित पाल गुरुवार को सुबह करीब 11:00 बजे अपनी दुकान पर गया था और दोपहर करीब 1:00 बजे वह अपने घर के लिए खाना खाने निकला। दीक्षित पाल के घरवालों के मुताबिक सुबह 1:40 पर खाना खाकर अपनी स्कूटी से फिर दुकान के लिए निकला था। इसी दौरान उसके फोन पर किसी की कोई कॉल आई और वह फोन पर बात करता हुआ घर से निकल गया। लेकिन दीक्षित पाल अपनी दुकान पर नहीं पहुंचा और दीक्षित का शव करीब 3:45 बजे पुलिस को उसकी स्कूटी पर ही बोरे में बंद मिला। शव की स्थिति को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता था। कि पहले हत्यारों ने दीक्षित पाल के सिर पर वार कर उसकी हत्या की और उसके बाद हत्यारे शव को ठिकाने लगाने के लिए ले जा रहे थे। लेकिन उन्हें कुछ खतरा दिखाई दिया तो वह हिंडन पुल पुलिस चौकी के सामने ही खाली मैदान में स्कूटी को छोड़कर फरार हो गए।आसपास के लोगों ने जब संदिग्ध हालत में स्कूटी और स्कूटी पर बोरी को देखा तो स्कूटी पर जो बोरी रखी हुई थी। उस बोरी से बाहर युवक के पैर लोगों को नजर आए ,तो इसकी सूचना पुलिस को दी।

हालांकि पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करने के लिए विशेष टीम का गठन किया। जिसके बाद पुलिस इस हत्याकांड का खुलासा करने में जुट गई। दीक्षित पाल के पास उसके घर से निकलने से पहले जो कॉल आई थी। उस युवक को हिरासत में लेकर पुलिस ने गहन पूछताछ शुरू कर दी। उधर दीक्षित पाल के घर वालों और कॉलोनी के लोगों का गुस्सा फूटा और बड़ी संख्या में लोग थाने पर पहुंचे। जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की। थाने का घेराव करने पहुंचे लोगों ने क्षेत्रीय विधायक सुनील शर्मा के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की।