जिले में कुल 67 केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वॉइस रिकॉर्डर के साथ यूपी बोर्ड की परीक्षा हुई शुरू

गाजियाबाद में आज से यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हुई। जिसके तहत कुल 67 केंद्रों पर करीब 53000 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा। नकल विहीन परीक्षा कराए जाने के उद्देश्य से हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे और वॉइस रिकॉर्डर लगाए गए हैं।

जिले में कुल 67 केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वॉइस रिकॉर्डर के साथ यूपी बोर्ड की परीक्षा हुई शुरू

तेजेश चौहान तेजस

गाजियाबाद

आज से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू हो गई हैं। गाजियाबाद जिले में कुल 53000 परीक्षार्थी कुल 67 केंद्र पर दो शिफ्टों में परीक्षा देंगे इनमें से एक केंद्र डासना जेल में भी बनाया गया है। इसके लिए प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी की जा चुकी हैं।

प्रशासन का पूरा प्रयास है कि  नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराई जाएं इसके लिए प्रशासन की तरफ से 66 केंद्र व्यवस्थापक 66 बाह्य केंद्र व्यवस्थापक ओं के साथ जिलाधिकारी ने 66 स्टैटिक 12 जोनल और 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया है ताकि नकल विहीन परीक्षा के साथ ही पूरी पारदर्शिता और शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराई जा सकें।

इस डीआईओएस राजेश कुमार श्रीवास्य ने बताया कि आज से यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू हो गई हैं इसके लिए जिले में कुल 67 बनाई गई हैं इनमें से एक सेंटर डासना जेल में बनाया गया है जबकि 66 अन्य सेंटर बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर कुल 55000 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिनमें से 28000 परीक्षार्थी हाई स्कूल के परीक्षार्थी हैं जबकि 25000 इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं इसके अलावा परीक्षार्थियों में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है क्योंकि उन्हें मालूम है इस बार प्रशासन हर हाल में नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराएगा।

उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान आकस्मिक निरीक्षण के लिए कुल 5 सचल दस्ते भी बनाए गए हैं।जबकि पहले जिले में चार सचल दस्ते थे डासना जेल के अलावा 66 केंद्र व्यवस्थापक 66 बहारी केंद्र व्यवस्थापको के साथ जिलाधिकारी ने 66 स्टेटिक, 112 जोनल और 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया है। ताकि नकल विहीन परीक्षा के साथ-साथ पूरी पारदर्शिता और शांतिपूर्ण परीक्षा कराई जा सके।

डीआईओएस ने बताया कि बोर्ड परीक्षा कुल 2 पालियों में होगी।पहली पाली सुबह 8:00 बजे से 11:15 बजे तक और दूसरी पाली का समय दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक रहेगा।उन्होंने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं को रखने के लिए शंभू दयाल इंटर कॉलेज और संकलन केंद्र डॉ केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स इंटर कॉलेज मोदीनगर को बनाया गया है।

परीक्षा के पहले दिन सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी बेहद उत्साहित नजर आए।सभी  परीक्षार्थी को सघन चेकिंग के बाद ही परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश कराया गया।इस बार सभी परीक्षार्थियों को भी यह साफ तौर पर मालूम है कि परीक्षा नकल विहीन ही होनी है।इसलिए सभी परीक्षार्थी पूरी तैयारी के साथ परीक्षा देने पहुंचे हैं।