तेजेश चौहान, तेजस
गाजियाबाद की थाना इंदिरापुरम पुलिस ने होटल में जुआ खेलने वाले 13 अभियुक्त व दो अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने ₹88100 नगद और 20 की गड्डी 924 कॉइन व कॉइन स्टैंड के अलावा मोबाइल फोन और लैपटॉप भी बरामद किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई देर रात मुखबिर की सूचना पर की है।
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसीपी ने बताया कि थाना इंदिरापुरम पुलिस को मुखबिर के द्वारा देर रात सूचना प्राप्त हुई कि वसुंधरा सेक्टर 1 में स्थित होटल ग्रैंड वैली में कॉइन के माध्यम से कैसिनो के जरिए जुआ खेला जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की तो सूचना सही पाई गई और पुलिस ने मौके से मोनू उर्फ विशाल तेवतिया पुत्र राजेंद्र सिंह, सोनू उर्फ सोनिक पुत्र रतिरम, नितिन पुत्र रमेश कुमार,आशीष जैन पुत्र सुनील जैन, अखिल जैन पुत्र सुनील जैन, सचिन चौहान पुत्र सोहनलाल ,कपिल पुत्र देवेंद्र, इंद्रजीत पुत्र वेदपाल,नितिन पुत्र कालूराम, बिट्टू गुप्ता पुत्र महात्मा गुप्ता, सन्नी पुत्र सिपाही, राहुल पुत्र भगत सिंह, उत्तम प्रकाश शर्मा पुत्र हरि शर्मा के अलावा दो महिला अधिवक्ता भी गिरफ्तार की हैं। जिसमें इनके कब्जे से 88100 नगद रुपए 20 ताश की गड्डी 924 पॉइंट 15 पॉइंट स्टैंड 21 मोबाइल फोन एक लैपटॉप भी बरामद किया है। उन्होंने बताया कि सभी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।