सराहनीय : इनरव्हील क्लब हल्दौर द्वारा वृद्ध आश्रम में जरूरत का समान किया गया वितरित।

इनरव्हील क्लब हल्दौर के द्वारा सराहनीय कार्य किया है। जिसके चलते वृद्ध आश्रम में जरूरत का समान किया गया वितरित।

सराहनीय : इनरव्हील क्लब हल्दौर द्वारा वृद्ध आश्रम में जरूरत का समान किया गया वितरित।

अंकित शर्मा, बिजनौर 

सराहनीय : इनरव्हील क्लब हल्दौर द्वारा वृद्ध आश्रम में जरूरत का समान किया गया वितरित।


हलदौर/बिजनौर 
नगर की समाजसेवी संस्था इनरव्हील क्लब हल्दौर द्वारा गंज में स्थित वृद्ध आश्रम में जरूरत का सामान वितरित किया गया । क्लब के सदस्यों ने वृद्ध आश्रम जाकर उनके संग समय व्यतीत किया और उन्हें जरूरत का सामान दिया।

जिसमें कंबल, मोजे, टूथपेस्ट, ब्रश, खाद्य सामग्री जैसे गुड, दलिया, रस्क , बिस्किट, विक्स, दवाइयां आदि समान वितरित किया। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्षा रितिका शर्मा, सचिव विजया लक्ष्मी वर्मा, शालिनी रस्तोगी, भारती रस्तोगी, रचना रस्तोगी, सुमन राणा, रीना वर्मा आदि सदस्यों उपस्थित रहें।