नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता महामहिम राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन
तेजेश चौहान तेजस-----
भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के द्वारा दिए गए बयान के बाद जहां एक तरफ मुस्लिम समुदाय के लोगों में बेहद गुस्सा भरा हुआ है। इसे लेकर पिछले जुम्मे की नमाज के बाद कई जिलों में कुछ लोगों की तरफ से उपद्रव करते हुए माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया।लेकिन गाजियाबाद में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में आ गए हैं। जिसे लेकर बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता गाजियाबाद के जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने देश में बढ़ रही इस्लामिक जेहादी कट्टरता और हिंसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई किए जाने के लिए महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन दिया।
इस पूरे मामले में विभाग संयोजक नीरज सिंह बजरंगी ने कहा कि पिछले कुछ समय से देश भर में इस्लामिक जेहादी कट्टरता बढ़ती जा रही है।इतना ही नहीं योजनाबद्ध तरीके से हिंदुओं पर हमले किए जा रहे हैं। वर्ष प्रतिपदा एवं भगवान श्री राम के प्रकट उत्सव रामनवमी पर देशभर में शोभायात्रा ऊपर पथराव और हमले किए गए। जिसके कारण कई जगह कर्फ्यू भी लगाना पड़ा और पूरे देश में तनाव की स्थिति बनी रही। गनीमत यह है कि इतना सब कुछ होने के बाद भी हिंदू समाज ने अपना धैर्य बनाए रखा।जिसके कारण कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई और उसके बाद कुछ स्थानों पर श्री हनुमान जयंती शोभायात्रा पर भी पथराव हुआ। इस डर के कारण हिंदू समाज के लोग आराध्य देवों की शोभायात्रा नहीं निकाल पा रहे हैं।उन्होंने कहा कि हिजाब विवाद के समय भी कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की निर्मम हत्या कर दी गई। उस समय भी अनेक स्थानों पर हिंदुओं पर हमले हुए और हाल में जो नूपुर शर्मा वह नवीन जिंदल के बयान को लेकर जुम्मे की नमाज के बाद शुक्रवार को मस्जिदों से हमले किए गए। जिसके चलते कई हिंदुओं के घरों दुकानों और वाहनों को निशाना बनाते हुए आग लगा दी गई। साथ ही शासकीय संपत्ति और मंदिरों को भी भारी नुकसान पहुंचाया गया।पुलिस बल पर भी हमले हुए। अन्य लोगों ने जान से मारने तक धमकियां दी हैं। यानी कानून को पूरी तरह से मजाक बनाकर रख दिया है।
उन्होंने कहा कि बंगाल केरल जैसे राज्यों की सरकारें तो इस्लामी जिहादियों के साथ खड़ी हुई नजर आ रही है। इतना ही नहीं विधर्मी हो द्वारा हिंदू मान बिंदुओं देवी देवताओं के बारे में अनर्गल प्रचार भी किया जा रहा है। इस तरह की घटनाओं के बाद संपूर्ण देश का हिंदू समाज बेहद आहट और आक्रोशित है। इसलिए अब विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता महामहिम राष्ट्रपति महोदय से यह मांग करते हैं। कि गत दो जुम्मे की नमाज के बाद मस्जिदों से निकली उन्मादी भीड़ और दंगाइयों की पहचान कर उन पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाए।इन्हें भड़काने वाले मुल्ला, मौलवीयों अन्य मुस्लिम व सेकुलर नेताओं की पहचान कर उन पर भी रासुका लगाकर जिला बदर की कार्रवाई की जाए।देश भर में ऐसे जहरीले भाषण देने वालों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाए।जिन को धमकी दी जा रही हैं। उनको सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। साथ ही धमकी देने वालों पर भी कठोर कार्रवाई की जाए। जिन मस्जिदों मदरसों से उन्मादी भीड़ निकली उनकी एनआईए से जांच कराई जाए।इस्लामिक जिहादी कट्टरता फैला कर देश में हिंसा करने वाले संगठनों जैसे जमीयत उलेमा ए हिंद (मदनी) पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया तबलीगी जमात जैसे कट्टरपंथी संगठनों पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए। जिन स्थानों पर हिंदू अल्पसंख्यक हो गया है। वहां उनकी सुरक्षा की व्यवस्था की जाए। ताकि हिंदू समाज से जुड़े लोग अपने आप को अपने देश में ही रहकर ठगा सा महसूस ना करें।