दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार का कहर इको गाड़ी खड़े ट्रक से जा टकराई चार की मौत एक मासूम बच्ची घायल

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार का कहर इको गाड़ी खड़े ट्रक से जा टकराई चार की मौत एक मासूम बच्ची घायल
तेजेश चौहान तेजस
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर उस वक्त सामने आया।जब थाना मसूरी क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक इको कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी। कि इको गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और इस हादसे में इको में सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक करीब 10 साल की बच्ची को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर मौके से ट्रक चालक फरार हो गया है।पुलिस फिलहाल चालक की तलाश करते हुए गहन जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक मूल रूप से हरियाणा के गांव कंसाल थाना सांपला रोहतक के रहने वाले एक परिवार के 34 वर्षीय सुमित पुत्र श्रीपाल ,7 वर्षीय यगित पुत्र सुमित ,48 वर्षीय तेजपाल पुत्र राधेश्याम, करीब 40 वर्षीय बबली पत्नी तेजपाल व 10 बर्षीय निकिता पुत्री सुमित इको गाड़ी नम्बर-HR12AB0615 में सवार होकर हरिद्वार से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के रास्ते वापस लौट रहे थे। जैसे ही इनकी इको गाड़ी थाना मसूरी इलाके के गांव कुशलिया के पास पहुंची तो सड़क पर खड़े अज्ञात ट्रक से गाड़ी जा टकराई और गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान गाड़ी में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि 10 वर्षीय मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में राहगीरों के माध्यम से इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।

एसपी देहात डॉ ईरज राजा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला। लेकिन करीब 34 वर्षीय सुमित पुत्र श्रीपाल ,7 वर्षीय यगिता पुत्र सुमित ,48 वर्षीय तेजपाल पुत्र राधेश्याम, करीब 40 वर्षीय बबली पत्नी तेजपाल की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि 10 वर्षीय सविता नाम की मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल थी।जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उसकी हालत बिगड़ते थे। दिल्ली रैफर किया गया है। फिलहाल मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम गहन जांच में जुटी हुई है। इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।