फ्लाईओवर पर सफाई करते वक्त सफाई कर्मी को लगी बाइक की टक्कर सफाई कर्मी और बाइक सवार दोनों युवक पुल से नीचे गिरे तीनों की मौत

तेजेश चौहान तेजस
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में जिला एमएमजी अस्पताल के सामने फ्लाईओवर पर देर रात दिल दहलाने वाला हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में दो बाइक सवार युवक और एक सफाई कर्मी पुल से नीचे आ गिरे। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि फ्लाईओवर पर सफाई कर्मी सफाई का कार्य कर रहा था।अचानक ही पीछे से तेज रफ्तार बाइक पर दो युवक आए और उनकी सीधी टक्कर सफाई कर्मी को लगी। इस दौरान पुल से तीनों ही युवक नीचे आ गिरे और यह दर्दनाक हादसा हो गया। हालांकि मौजूद लोगों ने आनन-फानन में तीनों को ही जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन चिकित्सकों ने तीनों को ही मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद से तीनों के घर में ही कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम सफाई कर्मी अनमोल पुत्र जसवीर मूल निवासी मोहल्ला विसोखर थाना मोदीनगर गाजियाबाद देर रात करीब 1:30 बजे जिला एमएमजी अस्पताल के ठीक सामने फ्लाईओवर के ऊपर सफाई का कार्य कर रहा था।अचानक ही एक बाइक पर सवार होकर रजत पुत्र रतन लाल निवासी इमलिया कलां इलाहाबाद और विशाल पुत्र अज्ञात निवासी बम्हेटा गाजियाबाद जा रहे थे। इनकी बाइक की टक्कर सफाई करते वक्त अनमोल से हो गई।जिसके बाद उनकी बाइक अनियंत्रित हुई और तीनों ही पुल से नीचे आ गिरे। जैसे ही यह घटना घटी तो मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचित करते हुए तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन चिकित्सकों ने तीनों को ही मृत घोषित कर दिया।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और तीनों के परिजनों को इस दर्दनाक हादसे की जानकारी दी गई।
उधर सफाई करते वक्त सफाई कर्मी की मौत के बाद से नगर निगम के तमाम सफाई कर्मियों में शोक व्याप्त है।उधर इस पूरे मामले में स्थाई निकाय सफाई मजदूर संघ उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष शक्ति सिंह जीनवाल ने भी नगर आयुक्त गाजियाबाद को एक पत्र लिखा है।जिसमें कहा गया है कि सफाई कर्मी अनमोल निगम में कार्यरत एक फर्म "रोड नाइट स्निपिंग" में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात था। जो देर रात करीब 1:30 बजे चलाई होकर पर सफाई का कार्य कर रहा था। बाइक की टक्कर लगने के बाद बाइक सवार दोनों युवक आरोप है उसे नीचे आ गिरे और उसकी मौत हो गई। जिला अध्यक्ष का कहना है। कि मृतक का परिवार बेहद गरीब है और उसके अलावा फिलहाल घर में कोई भी कमाने वाला नहीं है।इसलिए मृतक के परिजनों को ₹10 लाख का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को स्थाई नौकरी दी जाए।साथ ही इस पूरे मामले में फर्म की लापरवाही मानते हुए उसके मालिक रवि ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज करते हुए नगर निगम से फर्म को ब्लैक लिस्ट किया जाए।
एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि देर रात करीब 1:30 बजे पुलिस को इस दर्दनाक हादसे की जानकारी प्राप्त हुई।तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को ही अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन चिकित्सकों ने तीनों को ही मृत घोषित कर दिया।फिलहाल तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनके परिजनों को सूचना देते हुए अग्रिम वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।