शीतल पेय की पेटी चुराकर ले जाता सीसीटीवी में कैद
खेकड़ा में कोतवाली के पास एक दुकान से चोर युवक शीतल पेय की पेटी चुराकर ले गया। युवक सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस चोर की तलाश कर रही है।
शीतल पेय की पेटी चुराकर ले जाता सीसीटीवी में कैद
खेकड़ा।
कस्बे में कोतवाली के पास एक दुकान से चोर युवक शीतल पेय की पेटी चुराकर ले गया। युवक सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस चोर की तलाश कर रही है।
कस्बे में चोर दिनदहाडे दुकानों से चोरी कर रहे है। तीन दिन में दो घटनाओं में चोर सीसीटीवी में भी कैद हो चुके है। लेकिन पुलिस किसी को पकड़ नही पाई है। शुक्रवार को एक चोर जैन कालेज मार्ग पर झाडू के पूरे बंडल को चुरा ले गया था। जबकि रविवार का दुस्साहसी चोर ने कोतवाली के पास एक दुकान से शीतल पेय की पेटी चुरा ली। यह चोर भी सीसीटीवी में कैद हो गया। चोरों के पकडे ना जाने पर दुकानदारों में रोष है।