एमएम कालेज के छात्र ने बाडी बिल्डिंग में जीता गोल्ड
खेकड़ा कस्बे के एमएम डिग्री कालेज के छात्र अभिषेक धामा ने रविवार को हापुड में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। इससे कालेज परिवार में हर्ष व्याप्त हो गया।
एमएम कालेज के छात्र ने बाडी बिल्डिंग में जीता गोल्ड
- धामा खाफ चौधरी जितेन्द्र सिंह का बेटा है विजेता छात्र अभिषेक धामा
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के एमएम डिग्री कालेज के छात्र अभिषेक धामा ने रविवार को हापुड में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। इससे कालेज परिवार में हर्ष व्याप्त हो गया।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की अंतर महाविद्यालय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता रविवार का हापुड के एसएसवी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में संपन्न हुई। इसमें कस्बे के महामना मालवीय महाविद्यालय के बीए द्वितीय वर्ष के छात्र अभिषेक धामा ने प्रतिभाग किया। अभिषेक ने 70 से 75 भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। प्राचार्य प्रोफेसर सुनील तोमर समेत पूरे विद्यालय परिवार ने इस जीत पर हर्ष व्यक्त किया। बताया कि अभिषेक धामा खाप के चौधरी जितेन्द्र सिंह का पुत्र है। पिछले दिनो देहरादून में उत्तराखंड केसरी का खिताब जीतकर लौटा था। अभिषेक की सफलता से कस्बावासियों में खुशी का माहौल है।