तमंचे के बल पर दुष्कर्म का प्रयास किया

खेकड़ा क्षेत्र के हसनपुर मंसूरी गांव में घर में अकेली युवती से पडोस के युवक ने तमंचा का भय दिखाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर मचाने पर युवक जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया।

तमंचे के बल पर दुष्कर्म का प्रयास किया

तमंचे के बल पर दुष्कर्म का प्रयास किया
- हसनपुर मंसूरी गांव की घटना
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
क्षेत्र के हसनपुर मंसूरी गांव में घर में अकेली युवती से पडोस के युवक ने तमंचा का भय दिखाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर मचाने पर युवक जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया।
हसनपुर मंसूरी गांव के एक परिवार में युवती घर में अकेली थी। तभी मौका देख पडोस का एक युवक घर में घुस आया और दुष्कर्म की नीयत से युवती का दबोच लिया। विरोध करने कर तमंचा निकाल कर उसे भयभीत किया। युवती ने हिम्मत जुटाते हुए शोर मचा दिया। पडोसियों के आने पर पर युवक जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन युवती को लेकर कोतवाली आए और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस युवक की तलाश में जुटी है।