बगांल में लेडी डाक्टर के हत्यारो को फांसी की मांग को निकाला कैंडिल मार्च

बगांल में लेडी डाक्टर के हत्यारो को फांसी की मांग को निकाला कैंडिल मार्च

बगांल में लेडी डाक्टर के हत्यारो को फांसी की मांग को निकाला कैंडिल मार्च
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
पश्चिम बगांल के मेडिकल कालिज में महिला डाक्टर के साथ हुई दरिंदगी के बाद हुई हत्या को लेकर रटौल में लोगो ने कैंडिल मार्च निकाला। हत्यारो को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है।
रटौल नगर पंचायत में सभासदों और कस्बें के लोगो द्वारा बंगाल में एक महिला डाक्टर के साथ दरिंदगी के बाद हत्या कर दी गयी थी। उसके हत्यारो को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर कैंडिल मार्च निकाला गया। लोगो ने हाथो मे बोर्ड लेकर हत्यारो को फांसी दो के नारे भी लगाये। सभासद उबेद उल्ला ने कहा कि बहन बेटी के साथ अगर कोई इस तरहा की हरकत करता है, उन्हें फांसी की सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में फिर कोई ऐसी घटना न हो, सरकार को हत्यारो को फांसी दिलानी चाहिए। कैंडिल मार्च में हसमत चौधरी सभासद, मास्टर महबूब,  सुरेंद्र, डॉ सुशील, राजवीर,बबली, रमन, रोहित, गोलू आदि शामिल रहे।