तेजस न्यूज :-------- मॉर्निंग वॉक करते वक्त बदमाश महिला से फिल्मी स्टाइल में ले उड़े गहने

तेजस न्यूज :-------- मॉर्निंग वॉक करते वक्त बदमाश महिला से फिल्मी स्टाइल में ले उड़े गहने
तेजेश चौहान, तेजस
बदमाश पुलिस कमिश्नर के आवास से महज 50 कदम की दूरी पर मॉर्निंग वॉक कर रही महिला के गहने ले उड़े।
अनोखे ढंग से घटना को दिया अंजाम, अपने आप को पुलिसकर्मी बताते हुए पुलिस का आई कार्ड भी महिला को दिखाया

पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद हो रहे हैं। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं। कि दिनदहाड़े गाजियाबाद की पौष कहलाई जाने वाली राजनगर कॉलोनी में पुलिस कमिश्नर आवास के महज 50 कदम की दूरी पर ही बदमाश एक महिला से लाखों रुपए के गहने लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने इस घटना को बेहद अनोखे ढंग से अंजाम दिया। 
सीमा गुप्ता नाम की महिला ने बताया कि जब वह सुबह करीब 6 बजे मॉर्निंग वॉक कर रही थीं, तो अचानक ही 3 लोग उनके  पास पहुंचे और बाकायदा महिला को आवाज लगाकर अपने आप को पुलिसकर्मी बताते हुए अपना पुलिस का आई कार्ड भी दिखाया और  उनसे कहा कि मैडम चेकिंग चल रही है। आपको पीछे रोका गया था। आप नहीं रुके और आगे खतरा है। इसलिए ज्वेलरी पहनकर आगे मत जाइए इसे उतार कर अपने पास रखिए। उनकी यह बात सुनकर महिला ने अपने हाथों के कड़े उतारे एक व्यक्ति ने कहा कि कागज में लपेट कर इन्हें घर ले जाइए और बीच में नहीं रुकना है। इसी बीच एक अन्य शख्स बाइक पर आ रहा था उन्होंने उसकी भी गले की चैन उतरवाकर उसे अखबार में रखकर दी और इसके बैग की चेकिंग करने के बाद उसे भी भेज दिया। जब वह घर पहुंची तो उन्होंने देखा कि जो करें उन्होंने उतारकर कागज में रखे थे वह नकली थे और असली सोने के कड़े गायब थे इसकी जानकारी उन्होंने अपने घर वालों को दी तो सभी आश्चर्य में पड़ गए और उसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया।

उधर शहर के बड़े व्यापारी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव गुप्ता ने बताया कि उनके छोटे भाई राजीव गुप्ता की पत्नी सीमा गुप्ता सुबह के वक्त मॉर्निंग वॉक करती है आज भी वह करीब 6:00 बजे मॉर्निंग वॉक कर रही थी जैसे ही वह कमिश्नर आवास के पास पहुंची तो कमिश्नर आवास से महज 50 मीटर की दूरी पर ही तीन लोग सीमा गुप्ता के पास पहुंचे और उन्होंने अपने आप को पुलिसकर्मी बताते हुए चेकिंग की बात कही और सीमा गुप्ता को अपना पुलिस का एक आई कार्ड भी दिखाया और आगे खतरा बताते हुए उनके हाथों के सोने के कड़े निकलवा लिए इसी बीच एक अन्य शख्स जो बाइक पर आ रहा था उसकी भी चेकिंग की उधर उन्होंने सीमा गुप्ता को अपनी बातों में उलझा कर कहा कि आगे खतरा है आप यह सोने के कड़े अखबार में लपेट कर घर ले जाएं और बीच में कहीं नहीं रुकना है सीमा गुप्ता को उन्होंने अपना पुलिस का आई कार्ड दिखाया तो वह उनके बताने के मुताबिक वास्तव में बेहद डर गई थी और वह सीधे घर पहुंचे जब उन्होंने घर पर अखबार में लिपटे हुए सोने के कड़े निकाले तो वह नकली थे और असली सोने के कड़े गायब थे। संजीव गुप्ता ने बताया कि इसकी जानकारी उन्होंने तत्काल प्रभाव से स्थानीय पुलिस को दी सूचना के आधार और मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है पुलिस ने भरोसा दिया है कि जल्द ही इस घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उधर एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जिस तरह से महिला ने पूरे घटनाक्रम को बताया है।उससे लगता है कि जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया। वह टप्पे बाज गैंग के सदस्य थे। फिलहाल तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है। उम्मीद है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।