तेजेश चौहान तेजस-----

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद को प्रदूषण मुक्त किए जाने के उद्देश्य से प्रशासन की तरफ से कई तरह की कार्रवाई की जा रही है। जहां एक तरफ प्रदूषण फैलाने वाली कईयों को बंद किया गया तो वहीं अब लोनी बॉर्डर थाना इलाके की मौलाना आजाद कॉलोनी में तार छीलने और तारों को जलाकर प्रदूषण फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई करने के लिए प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची तो स्थानीय लोगों ने इस टीम पर पथराव कर डाला। इस दौरान 4 कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गए। इतना ही नहीं प्रशासनिक टीम ने जो तार जब तो किया था। उस पार को भी लोगों ने पालिका के ट्रैक्टर ट्रॉली से लूट लिया। जैसे तैसे कर प्रशासनिक टीम के कर्मचारी अपनी जान बचाकर भागे। जिसकी सूचना आनन-फानन में पुलिस को दी गई ।सूचना के आधार पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को शांत किया गया। फिलहाल कर्मचारी की तहरीर के आधार पर पांच लोगों को नामजद करते हुए 30 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार लोनी तहसील दार शिव नरेश सिंह व अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता लोनी इलाके की मौलाना आजाद कॉलोनी में उस जगह पहुंचे। जहां पर कुछ लोग तार छीलने और जलाकर कॉपर निकाल रहे थे। इस दौरान उस इलाके में पूरी तरह से प्रदूषण फैला हुआ था। इसकी शिकायत प्रशासनिक टीम को पिछले काफी समय से मिल रही थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार और अधिशासी अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने अवैध रूप से चलाए जा रहे तार को जप्त करते हुए नगरपालिका के ट्रैक्टर ट्रॉली में लोड करा लिया। हालांकि शुरुआती दौर में टीम के पास से इलाके में भगदड़ मच गई। लेकिन जैसे ही कर्मचारियों ने उस तार को ट्रैक्टर ट्रॉली में लोड किया तो लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। मुश्किल से कर्मचारियों ने तहसीलदार शिव नरेश सिंह और अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता का बचाव करते हुए कर्मचारी खुद आगे आए और दोनों को ही गाड़ी में बैठा कर किसी तरह से वहां से रवाना कर दिया। उधर लोगों के द्वारा किए गए पथराव और लाठी-डंडों के हमले में 4 कर्मचारी भी घायल हो गए । आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर पुलिस के आला अधिकारीयों के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को शांत किया गया।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी देहात डॉ ईरज राजा ने बताया कि नगर पालिका के कर्मचारी जीतेंद्र की तरफ स मारपीट व हंगामा करने की तहरीर दी गई है। जिसमें पांच लोगों को नामजद करते हुए 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिसके आधार पर सभी आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।