गाजियाबाद:-
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच आए दिन किसी न किसी थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हो रही है इसी कड़ी में देर रात थाना मुरादनगर इलाके में भी पुलिस और बदमाशों के बीच उस वक्त मुठभेड़ हुई जब पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया हुआ था इसी दौरान अचानक ही एक बगैर नंबर की बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए जिन्हें रोकने का इशारा किया गया लेकिन उन्होंने अपनी बाइक को रोकने के बजाय भगाना शुरू कर दिया उधर पुलिस ने भी इनका पीछा किया और जब इन्होंने अपने आप को घिरा हुआ देखा तो पुलिस की तरफ फायरिंग शुरू कर दी उधर जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से भी फायरिंग हुई इस दौरान इनकी बाइक फिसल गई और एक युवक के पैर में गोली लगी जबकि दूसरा शख्स भागने में कामयाब रहा घायल युवक की पहचान ₹25000 के शातिर इनामी बदमाश के रूप में हुई जिसके कब्जे से अवैध हथियार और एक बाइक भी बरामद कर ली गई है फिलहाल पुलिस इस के दूसरे साथी की तलाश में जुटी हुई है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी देहात डॉ ईरज राजा ने बताया कि देर रात एसओजी टीम व थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान गंग नहर की पटरी से मसूरी की तरफ जाने वाले रास्ते पर बिना नम्बर की अपाची बाइक सवार अपराधियो एवं एसओजी ग्रामीण तथा मुरादनगर पुलिस में हुई मुठभेड़ के दौरान आमिर पुत्र नबाब निवासी मौ0 मेबातियान थाना दादरी गौतम बुध नगर घायल हुआ। जो थाना मुरादनगर गाजियाबाद से मु,अ,सं, 254/2021 धारा 307 IPC मे वांछित चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजियाबाद द्वारा 25 हजार रुपये का पुरस्कार भी घोषित था। तथा गिरफ्तार अभियुक्त आमिर हरियाणा करनाल के थाना सिटी थाना मधुबन सेक्टर 9 से करीब 7 अभियोगो में वांछित चल रहा है।अभियुक्त आमिर पर करीब एक दर्जन से अधिक लूट,चोरी, हत्या का प्रयास आदि के अभियोग जनपद गौतम बुध नगर, गाजियाबाद, करनाल हरियाणा में पंजीकृत है तथा अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पुलिस की पूछताछ में मुठभेड़ में घायल गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त आमिर ने बताया कि वह और मेरे अन्य साथी शमशाद काला एवं नौशाद ने मिलकर करनाल हरियाणा में ई-रिक्शा एवं गाड़ियों एवं जनरेटर की ताबड़तोड़ बैटरी चोरी करने की घटनाएं की थीं। जिसमें उसका साथी नौशाद पकड़ा गया था और भारी मात्रा में बैटरी एवं गाड़ी भी बरामद हुई थी। जिसमे यह और इसका साथी शमशाद काला फरार हो गए थे। तब से हम दोनों बराबर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। तथा 2021 में थाना मुरादनगर क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या के उद्देश्य से हमला किया था। लेकिन वह बाल-बाल बच गया था।
उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस ने इस मुठभेड़ के दौरान आमिर पुत्र नवाब को गिरफ्तार कर लिया है।जबकि उसका एक अन्य साथी शमशाद उर्फ काला अभी फरार है उसकी तलाश जारी है। जल्दी उसे भी धर दबोचा जाएगा।