तेजस न्यूज :---- एक महिला ने दूसरी महिला को चाकू मारकर किया घायल पुलिस मामले की जांच में जुटी
गाजियाबाद के थाना कवि नगर क्षेत्र की गोविंदपुरम कॉलोनी में अचानक उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया।जब एक महिला ने दूसरी महिला का चाकू से गला रेत कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गई।आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में महिला को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका उपचार जारी है।उधर तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला की तलाश शुरू कर दी है।